कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IND vs SA: साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच सेंचुरियन में खेला गया। इस दौरान इंडियन टीम ने मार्को जेनसन के लास्ट मूमेंट में किए गए हमलों से बचते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की सीरीज का तीसरा टी20I 11 रन से जीत लिया। तिलक वर्मा को उनके पहले टी20I इंटरनेशनल सेंचुरी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में टीम इंडिया की 11 रन की जीत यूं तो कई कारणों से खास थी, लेकिन सबसे बड़ी बात यह थी कि यह घर से बाहर खेलते हुए खेल के सबसे छोटे फार्मेट में भारत की 100वीं जीत थी।

पाकिस्तान सबसे सफल टीम

सेंचुरियन में जीत ने इंडिया को घर से बाहर 100 टी20I जीत दर्ज करने वाली दूसरी टीम बनने में मदद की। टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। मेन इन ब्लू ने घर से बाहर 152 टी20I खेले हैं, जिनमें से 100 जीते हैं और 43 हारे हैं। वहीं फारेन कंडीशन में टी20 खेलने के मामले में पाकिस्तान सबसे सफल टीम है। पाकिस्तान ने घर से बाहर 116 जीत दर्ज की हैं। ऐसे में घरेलू धरती से बाहर टी20 में सबसे अधिक जीत दर्ज करने वाली टीमों की लिस्ट में टॉप पर है।

अफगानिस्तान तीसरे स्थान पर

अफगानिस्तान 138 खेलों में 84 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है। 2021 टी20 वर्ल्ड कप विनर ऑस्ट्रेलिया 137 खेलों में 71 जीत के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं इंग्लैंड 129 खेलों में 67 जीत के साथ पांचवें स्थान पर है। इस बीच इंडिया के पास प्रोटियाज के खिलाफ सीरीज को अपने नाम करने का मौका है। वे 15 नवंबर को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में सीरीज के निर्णायक मैच में मैदान पर उतरेंगे। अगर इंडिया चौथा टी20 मैच जीत जाता है, तो यह सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 में उनकी लगातार तीसरी सीरीज जीत होगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk