नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। मेजबान टीम का लक्ष्य मंगलवार को यहां तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यादगार सीरीज जीत हासिल करना है। भारत ने दूसरा मैच तो जीत लिया मगर टीम इंडिया के लिए चिंता की सबसे बड़ी बात ओपनर्स है। कप्तान शिखर धवन और युवा शुभमन गिल की सलामी जोड़ी अब तक कुछ खास नहीं कर पाई है।
ओपनर्स को होगा टिकना
बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन पिछले दो सालों में वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के मजबूत ओपनर की भूूमिका निभा रहे हैं। हालांकि वह इस सीरीज में केवल 17 रन ही बना पाए हैं। अनुभवी बल्लेबाज अगले साल वनडे वर्ल्डकप में अपनी निगाहों के साथ निर्णायक मैच में भारतीय पारी को बेहतर शुरुआत देने की उम्मीद करेंगे। दूसरी ओर, गिल भी बतौर ओपनर मिले अपने अवसरों का लाभ उठाने में लापरवाही बरत रहे हैं। ओपनर में सस्ते में आउट होने के बाद उन्हें दूसरे वनडे में अच्छी शुरुआत मिली लेकिन उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके।
मध्यक्रम है काफी मजबूत
श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और उपकप्तान संजू सैमसन का मध्यक्रम मजबूत है। किशन शानदार टच में दिख रहे और तीनों अपने अच्छे फॉर्म को जारी रखने के लिए उत्सुक होंगे क्योंकि भारतीय टीम मैनेजमेंट वनडे वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों का ऑडिशन जारी रखे हुए है। गेंदबाजी विभाग में, मोहम्मद सिराज, जिन्हें टी 20 वर्ल्ड कप टीम में चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह मिल सकती है वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। स्पिनरों शाहबाज अहमद और रवि बिश्नोई ने भी अच्छी शुरुआत की है।
साउथ अफ्रीका के लिए जीतना जरूरी
11वें स्थान पर काबिज प्रोटियाज पर अगले साल होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप में सीधे प्रवेश से चूकने का खतरा है। चोट से वापसी के बाद से खराब फार्म से जूझ रहे टेम्बा बावुमा को दूसरे वनडे में आराम दिया गया क्योंकि वह अस्वस्थ थे और यह देखना होगा कि कप्तान निर्णायक के लिए वापसी करते हैं या नहीं। टीम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और बल्ल्े के साथ क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्कराम और डेविड मिलर अपना प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे। हालांकि बारिश खेल बिगाड़ सकती है। राजधानी में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है और मंगलवार को भी गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
टीम इंडिया
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अवेश खान, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद और राहुल त्रिपाठी
टीम साउथ अफ्रीका
टेम्बा बावुमा (कप्तान), जेनमैन मालन, क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, एनरिक नॉर्टजे और एंडिले फेहलुकवायो।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk