कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को गुवाहाटी में खेला गया। इस मुकाबले में भारत को 16 रन से जीत मिली और टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। दूसरे मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 237 रन बनाए। जवाब में प्रोटीज की टीम 20 ओवर में 3 विकेट पर 221 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई।
भारतीय बल्लेबाजों का जमकर चला बल्ला
पहले बैटिंग करने आई रोहित एंड कंपनी ने खुलकर बल्लेबाजी की। पहले विकेट के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा ने 96 रन जोड़े। पहला विकेट हिटमैन के रूप में गिरा जो 43 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। हालांकि दूसरे छोर पर राहुल ताबड़तोड़ बैटिंग करते रहे और 57 रन की पारी खेली। इसके बाद विराट कोहली और सूर्यकमार यादव के बीच शतकीय साझेदारी हुई जिसमें 22 गेंदों में 61 रन यादव के बल्ले से आए जबकि कोहली 49 रन पर नाबाद लौटे। दिनेश कार्तिक ने 7 गेंदों में 17 रन बनाए और भारत ने 237 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
मिलर का शतक गया बेकार
238 रन के लक्ष्य का पीछा करने आई मेजबान टीम को शुरुआत झटके लगे। टीम के कप्तान टेंबा बवूमा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे वहीं रोसु भी डक आउट हुए। पहले दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद प्रोटीज टीम दबाव में आ गई। इसके बाद क्विंटन डी काॅक और एडन मार्कम ने पारी को संभाला। मार्कम 33 रन बनाकर आउट हुए। फिर क्रीज पर आए डेविड मिलर ने तूफानी बैटिंग की। मिलर ने सात छक्के और आठ चौके जड़े और टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की मगर वह 16 रन से चूक गए। आखिर में मिलर 106 रन बनाकर नाबाद लौटे और अफ्रीका मैच हार गया।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk