कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को पार्ल में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को 31 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत की तरफ से केएल राहुल बतौर कप्तान मैदान में उतरे हालांकि टाॅस हारने पर राहुल को पहले गेंदबाजी करनी पड़ी। मेजबान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 296 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन ही बना सकी।
दो अफ्रीकी बल्लेबाजों ने जड़ा शतक
साउथ अफ्रीका की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतक जड़ा, जिसके चलते टीम बड़े स्कोर तक पहुंच पाई। टेंबा बावूमा ने जहां 110 रन की पारी खेली वहीं रासी वान डेर डुसें ने नाबाद 129 रन बनाए। हालांकि ओपनर क्विंटन डी काॅक और जानेमन मलान कुछ खास नहीं कर पाए। डि काॅक जहां 27 रन पर आउट हुए वहीं मलान 6 रन पर पवेलियन लौटे। इसके बाद एडन मार्कम 4 रन पर रन आउट हुए। मेजबान टीम को बावूमा और डुसें ने संभाला और अंत तक क्रीज पर टिके रहे। भारत की तरफ से बुमराह ने दो और अश्विन ने एक विकेट लिया।
मध्यक्रम की कमजोरी फिर सामने आई
297 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा। राहुल 12 रन पर बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली क्रीज पर आए और उन्होंने शिखर धवन के साथ एक अर्धशतकीय साझेदारी की। कोहली और धवन जब तक क्रीज पर थे, भारत की जीत की उम्मीदें जिंदा थी। धवन ताबड़तोड़ रन बना रहे थे। तभी केशव महाराज की एक अंदर आती गेंद को धवन मिस कर गए जो स्टंप पर जा लगी और शिखर 79 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उसके बाद विराट कोहली भी 51 रन पर शम्सी को कैच थमा बैठे। विराट के आउट होते ही विकेटों की झड़ी लग गई। पंत 16, अय्यर 17, वेंकटेश 2 और अश्विन 7 रन पर पवेलियन लौटे। अंत में शार्दुल ठाकुर ने 43 गेंदों में पचासा जड़ा मगर वह जीत नहीं दिला सके। इस तरह टीम इंडिया 31 रन से मैच हार गई।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk