अबू धाबी (एएनआई)। भारत बनाम पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप का मैच खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली एक बड़ा कीर्तिमान रचने जा रहे हैं। विराट का यह 100वां टी-20 मैच होगा और क्रिकेट के सभी फाॅर्मेट में भारत के लिए 100 मैच खेलने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। विराट ने अब तक 99 टी20 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 50.12 की औसत से 3,308 रन बनाए हैं। इस फाॅर्मेट में भारत के लिए उनका बेस्ट पर्सनल स्कोर 94 है और उन्होंने इस फाॅर्मेट में 30 हाॅफसेंचुरी लगाई हैं।
बतौर कप्तान बेहतर रिकाॅर्ड
2017-2021 के बीच, इस स्टार बल्लेबाज ने कप्तान के रूप में अपनी टीम का 50 बार नेतृत्व किया है। इन 50 मैचों में से, विराट को 30 जीत मिली वहीं 16 मुकाबले वो हारे हैं। दो मैच टाई में समाप्त हुए हैं जबकि दो बेनतीजा रहे। इस फाॅर्मेट में एक कप्तान के रूप में उनकी जीत का प्रतिशत 64.58 है।
फाॅर्म वापसी की उम्मीद
पाकिस्तान को हराना और मैच जिताने वाली पारी खेलना कोहली के दिमाग में तब होगा जब वह मैदान पर उतरेंगे। पिछली बार जब ये दोनों टी20ई मैच में भिड़ी थी तो भारत को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। कोहली ने उस मैच में 57 रन बनाए मगर भारतीय टीम जीत नहीं पाई थी। सभी की निगाहें इस स्टार बल्लेबाज पर होंगी कि वह मैच जिताने वाली पारी के साथ अपनी फॉर्म को फिर से हासिल कर सके और रनों का सूखा खत्म करें।
हार का लेना होगा बदला
नवंबर 2019 में अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक के बाद से, कोहली ने कुल 27 टी20 मैच खेले हैं, उन्होंने इस फाॅर्मेट में 42.90 की एवरेज से 858 रन बनाए हैं। इस फाॅर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94* है। उन्होंने अपने आखिरी शतक के बाद से टी-20 में आठ अर्धशतक लगाए हैं। खासतौर पर 2022 विराट के लिए काफी मुश्किल भरा रहा है। इस साल, विराट ने अपनी टीम के लिए केवल चार टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20.25 के औसत से 81 रन बनाए हैं। इस साल टी-20 में उनका बेस्ट स्कोर 52 है। रविवार को सभी की निगाहें टीवी पर टिकी रहेंगी, ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि भारत न सिर्फ पाकिस्तान से अपनी पिछली हार का बदला लेगा, बल्कि विराट भी बड़ा स्कोर खड़ा करेंगे।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk