लखनऊ (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 अक्टूबर को हुए टी20 क्रिकेट विश्व कप मैच में भारत पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों के खिलाफ सख्त हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा पारित आदेश में कहा गया है कि पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों पर देशद्रोह का आरोप लगाया जाएगा। सीएमओ ने यह ट्वीट उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पारित उपर्युक्त आदेश की रिपोर्ट करने वाले एक समाचार पत्र के एक अंश के साथ किया है।
कुल पांच जिलों में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश पुलिस ने टी20 क्रिकेट विश्व कप में भारत पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने या पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने के आरोप में कुल पांच जिलों में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके अलावा चार लोगों को हिरासत में लिया है। बता दें कि बीते रविवार को, पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। इसके बाद उत्तर प्रदेश में कुछ जगहाें पर लोगों ने पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फोड़कर जश्न मनाया था। इतना ही नहीं पाक की जीत पर नारे भी लगाए थे।

National News inextlive from India News Desk