नई दिल्ली (एएनआई)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न ने शनिवार को कहा कि विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में गलत तरीके से आउट किया गया था। वार्न ने यह भी कहा कि मुख्य समस्या तकनीक की व्याख्या के साथ है और उन्होंने यह भी कहा कि गेंद पहले पैड पर नहीं लगी, बल्कि अंदर का किनारा था। वॉर्न ने ट्वीट किया, "यह सिपंल नॉट आउट है !!!!! हम अक्सर टेक्नोलाॅजी और इसके उपयोग/सटीकता पर चर्चा करते हैं। मुख्य समस्या टेक्नोलाॅजी की व्याख्या है। यहां गेंद स्पष्ट रूप से पहले बल्ले के किनारे से टकरा रही है।"

कोहली का विवादित आउट
कोहली को उनकी पारी की चौथी गेंद पर एलबीडब्ल्यू घोषित किया गया। भारत के कप्तान को ऑन-फील्ड अंपायर अनिल चौधरी ने आउट दिया और फिर कोहली ने ऑन-फील्ड कॉल के खिलाफ रिव्यम लिया। हालांकि, गेंद के पहले बल्ले से टकराने के कोई सबूत नहीं मिले जिसके कारण थर्ड अंपायर ने भी विराट को आउट दिया। रिव्यू के दौरान, तीसरे अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि बल्ला और पैड संपर्क के बिंदु पर गेंद के बहुत करीब रहे, ऐसे में गेंद पहले बल्ले पर लगी या पैड पर, यह नहीं बताया जा सकता।'

मयंक अग्रवाल ने संभाली पारी
विराट के डक आउट होने के बाद भारत की पारी को मयंक अग्रवाल ने संभाला जिन्होंने अपना चौथा टेस्ट शतक लगाया। खबर लिखे जाने तक मयंक क्रीज पर डटे थे और वह अब तक 130 रन बना चुके हैं। कीवी टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज एजाज पटेल रहे जिन्होंने भारत के सभी 6 विकेट लिए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk