वेलिंगटन (पीटीआई)। न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कोच वीवीएस लक्ष्मण ने गुरुवार को कहा कि भारत टी20 स्पेशलिस्ट को टीम में शामिल करने पर ध्यान देगा। भारत की नजर इंग्लैंड जैसी टीम बनाने पर होगी। ऑस्ट्रेलिया में अपना दूसरा टी20 विश्व कप खिताब जीतने वाले इंग्लिश टीम ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में मानदंड स्थापित किए हैं। उनकी टीम में 11वें नंबर तक बल्लेबाजी हैं और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में उनके पास प्रमुख तेज गेंदबाज मार्क वुड की अनुपस्थिति में भी सात गेंदबाजी विकल्प थे।
मल्टी टैलेंटेड खिलाड़ी समय की जरूरत
न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे से पहले मीडिया से बात करते हुए लक्ष्मण ने कहा कि टी20 क्रिकेट में मल्टी टैलेंटेड खिलाड़ी समय की जरूरत हैं। व्हाइट बॉल क्रिकेट में, आपको स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों की आवश्यकता होती है और आगे जाकर, टी20 क्रिकेट में, आप बहुत अधिक टी20 स्पेशलिस्ट देखेंगे। हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं जो बल्लेबाजी कर सकते हैं और बल्लेबाज जो गेंदबाजी कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें मौका देना होगा। मुझे लगता है कि यह समय की जरूरत है और अधिक से अधिक टीमें अपनी चयन प्रक्रिया में यही करना चाहेंगी।
अगला टी20 विश्व कप दो साल दूर
अगला टी20 विश्व कप दो साल दूर है लेकिन भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों के साथ रीसेट बटन दबाएगा, इसके बाद इतने ही वनडे होंगे। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या टीम का नेतृत्व करेंगे और उन्हें टी20 यूनिट के भावी कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। विराट कोहली और के एल राहुल अन्य टॉप आर्डर के बल्लेबाज हैं जिन्हें सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
लक्ष्मण ने हार्दिक की जमकर तारीफ की
लक्ष्मण ने हार्दिक को लेकर कहा, "वह एक शानदार कप्तान है जिसे आप जानते हैं। जाहिर है, उसने अपनी कप्तानी के पहले साल में गुजरात टाइटन्स के लिए जो किया है, आईपीएल जीतना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है और मैंने उसके साथ आयरलैंड श्रृंखला से समय बिताया है और न केवल वह सामरिक रूप से अच्छा है। अच्छा है, लेकिन बहुत शांत भी है। कई बार ऐसे हालात होंगे जब आप दबाव में होंगे और वहां आपको शांत रहने की आवश्यकता होगी। यही एक्स फैक्टर है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk