कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत रविवार (31 अक्टूबर) को आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के अपने दूसरे सुपर 12 मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। अपने टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान से हार के बाद विराट कोहली और उनके खिलाड़ियों के लिए यहां जीत अनिवार्य है। पाकिस्तान ने पिछले रविवार को भारत पर 10 विकेट से भारी जीत दर्ज की थी। भारत को उम्मीद होगी कि एक सप्ताह के आराम ने उन्हें उस हार से उबरने में मदद की होगी और कीवी टीम के खिलाफ मजबूत वापसी करने के लिए पर्याप्त होगा।
Ind vs NZ टी20 वर्ल्डकप मैच कहां होगा?
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्डकप 2021 का 28वां मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
कितने बजे होगा टाॅस
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच इस वर्ल्डकप मैच में टाॅस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा।
Ind vs NZ टी20 वर्ल्डकप मैच किस समय शुरू होगा?
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला रविवार 31 अक्टूबर को होगा। मैच भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से शुरू होगा।
Ind vs NZ टी20 वर्ल्डकप मैच भारत में किस चैनल पर प्रसारित होगा?
आप भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच को स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी और डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।
Ind vs NZ का मैच कैसे लाइव स्ट्रीम देखें
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्डकप मैच भारत में डिज्नी प्लस हाॅट स्टार एप पर लाइव स्ट्रीम होगा। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में एप इंस्टाॅल होना जरूरी है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk