कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने T20I क्रिकेट में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा, रविवार को कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया। इसी के साथ क्रिकेट के सबस छोटे फाॅर्मेट में विराट कोहली के विशाल विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय भी बन गए हैं।
रोहित के नाम सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर
मिचेल सेंटनर की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ तीसरे टी 20 आई में रोहित ने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया। इसी के साथ हिटमैन ने कोहली को पीछे छोड़ते हुए टी 20 आई क्रिकेट में सबसे अधिक पचास से अधिक स्कोर दर्ज किया। इस फाॅर्मेट में यह उनका 26वां अर्धशतक है, इससे पहले उनके नाम चार टी20 शतक है। इस तरह रोहित के नाम कुल 30 पचास-प्लस स्कोर हो गए जो कोहली के 29 से एक अधिक है। उन्होंने इससे पहले शुक्रवार को रांची में दूसरे गेम में कोहली की उपलब्धि की बराबरी की थी।
कुल रन मामले में चूके
अपनी पारी में, रोहित ने तीन छक्कों की मदद से टी-20 में 150 छक्के पूरे कर लिए। वह न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल के बाद उपलब्धि हासिल करने वाले और विश्व क्रिकेट में दूसरे स्थान पर रहने वाले एकमात्र भारतीय हैं। बता दें गप्टिल के नाम 161 छक्के दर्ज हैं।12वें ओवर में ईश सोढ़ी के हाथों आउट होने वाले रोहित हालांकि कोहली से 31 रन पीछे रह गए नहीं तो वह टी20ई में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाते। रोहित को कोहली को पछाड़ने के लिए 87 रन चाहिए थे, लेकिन वह मैच में 56 रन पर आउट हो गए। उनके नाम अब 119 मैचों में 3197 रन दर्ज हैं जबकि कोहली ने 112 मैचों में 3248 रन बनाए हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk