कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन था। भारत ने पहली पारी में 325 रन बनाए, जवाब में कीवी टीम 62 रन पर सिमट गई। दूसरे दिन के अंत तक भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 69 रन बना लिए हैं। भारत के पास अब कंल 332 रनों की बढ़त हो गई।
62 रन पर सिमटी कीवी टीम
दूसरे दिन दूसरे सेशन में बैटिंग करने आई कीवी टीम एक सेशन के बाद ही सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने कीवियों को 62 रन पर ऑलआउट कर दिया। कीवी की तरफ से सबसे ज्यादा 17 रन काइल जैमीसन ने बनाए। इसके बाद टाॅम लेथम ने 10 रन की पारी खेली। इनके अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका। भारत की तरफ से आर अश्विन ने चार, सिराज ने 3 और अक्षर ने 2 और जयंत यादव ने एक विकेट लिया।
भारत ने पहली पारी में बनाए 325 रन
भारत ने पहली पारी में 325 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 150 रन की पारी खेली। इसके अलावा अक्षर पटेल ने अर्धशतक लगाया। हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी भारतीय क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं सका। इसकी वजह थे एजाज पटेल, जिन्होंने भारत के सभी 10 विकेट लिए।
कोहली-पुजारा 0 पर आउट
कीवी गेंदबाज एजाज पटेल ने भारतीय मध्यक्रम को पूरी तरह से बिखेर दिया। गिल को आउट करने के बाद पटेल ने पुजारा और कोहली का बड़ा विकेट लिया। दोनों बल्लेबाजों को पटेल ने जीरो रन पर पवेलियन भेजा। हालांकि इसमें विराट का आउट काफी विवादित रहा। दरअसल गेंद बल्ले और पैड पर एक साथ लगी ऐसे में सभी को लगा कि विराट नाॅट आउट हैं मगर अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk