रांची (पीटीआई)। भारत शुक्रवार को यहां दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगा। कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने जीत के साथ अपने नए युग की शुरुआत की। उनके टाॅप ऑर्डर और बैक-एंड पर नियंत्रित गेंदबाजी के शानदार प्रदर्शन ने ब्लैक कैप्स के खिलाफ पहले मुकाबले में पांच विकेट से जीत सुनिश्चित की, जिससे 'मेन इन ब्लू' ने कीवियों के खिलाफ सभी फाॅर्मेट में मिलाकर सात मैचों की हार का सिलसिला समाप्त किया। रोहित चाहेंगे कि टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज भारत के नाम की जाए।
भारत का मिडिल ऑर्डर मजबूत
विराट कोहली की अनुपस्थिति में, सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंदों में 62 रन की मैच जिताऊ पारी के साथ तीसरे नंबर पर मौके का पूरा फायदा उठाया। अंत में श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत की लचर बल्लेबाजी ने पीछा करने में थोड़ी गड़बड़ी महसूस की, मगर टीम जीत की लय में लौट आई है। लंबे ब्रेक के बाद भारत के लिए मैच खेल रहे श्रेयस में पहले जैसी धार नहीं दिखी उन्हें गेंद को मिडिल करने में दिक्कत आ रही थी। जब बड़े शॉट नहीं आ रहे थे, तब भी वह सिंगल और टू के साथ स्ट्राइक करने के लिए उत्सुक नहीं दिखे। टिम साउदी के अंतिम ओवर में आउट होने से पहले श्रेयस ने 8 गेंदों में 5 रन बनाए, लेकिन भारत अच्छे रन रेट के चलते मैच में पीछे नहीं रहा।
सीनियर गेंदबाज लय में
भारत के लिए एक और पाॅजिटिव खबर यह है कि सीनियर बाॅलर भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन फाॅर्म में लौट आए जो सही जगह पर गेंद फेंक रहे हैं जबकि कुछ अनुभवहीन गेंदबाजों ने दूसरे छोर पर रन लुटाए। अपने मानकों के अनुसार, भुवनेश्वर अपने करियर के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे थे और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए छह मैचों में 54 की औसत और 7.04 की इकॉनमी रेट से सिर्फ तीन विकेट लेकर लौटे थे।
लेकिन 31 वर्षीय गेंदबाज ने कीवियों के खिलाफ पहले मैच में दो विकेट लेकर लय हासिल कर ली है।
क्या हो सकते हैं बदलाव
दूसरे मैच में रोहित शर्मा के बैटिंग में बदलाव करने की जरूरत नहीं दिखती है। हालांकि गेंदबाजी में, एक मजबूर बदलाव हो सकता है क्योंकि न्यूजीलैंड की पारी के अंतिम ओवर में मिशेल सेंटनर द्वारा हिट किए जाने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के हाथ में चोट लग गई थी। शाम को ओस की भूमिका अहम हो सकती है। वहीं कीवी कप्तान टिम साउथी अपनी गेंदबाजी में थोड़ा बहुत सुधार की गुंजाइश चाहेंगे।
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड टीम
टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट और ईश सोढ़ी।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk