कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बीती रात रांची में खेला गया जिसमें भारत को 7 विकेट से जीत मिली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले बाॅलिंग करने का निर्णय लिया। कीवियों ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन बनाए जवाब में भारत ने 16 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी मैच रविवार को खेला जाएगा।
कीवी टीम को मिली अच्छी शुरुआत
पहले बैटिंग करने आई न्यूजीलैंड को शुरुआत अच्छी मिली। ओपनर मार्टिन गप्टिल और डेरिल मिचेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 4 ओवर में ही स्कोर 40 के पार पहुंचा दिया। तभी दीपक चाहर ने गप्टिल का विकेट लेकर रन गति पर ब्रेक लगाश। इसके बाद मिचेल हर्षल पटेल का शिकार बने। चैपमैन इस बार कुछ खास नहीं कर सके और 21 रन के स्कोर पर अक्षर पटेल का शिकार बने। हालांकि ग्लेन फिलिप्स ने 21 गेंदों में 24 रन की उपयोगी पारी खेली मगर यह जीत के काम नहीं आई। अंत में थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरने से न्यूजीलैंड बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाया। भारत की तरफ से डेब्यू मैच खेल रहे हर्षल पटेल ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की और दो विकेट निकाले।
भारत की शतकीय ओपनिंग साझेदारी
154 रन के लक्ष्य का पीछा करने आई टीम इंडिया के ओपनर्स ने अच्छी शुुरआत दिलाई। केएल राहुल और रोहित शर्मा लगातार रन बनाते गए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 117 रन की पार्टनरशिप हुई। पहला विकेट केएल राहुल का गिरा जो 49 गेंदों में 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में 55 रन की तेजतर्रार पारी खेली। रोहित ने इस इनिंग में 5 छक्के लगाए। वहीं इसके बाद वेंकटेश अय्यर और रिषभ पंत ने 12-12 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk