लखनऊ (एएनआई)। दूसरे टी 20 आई में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को छह विकेट से जीत तो मिल गई मगर भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या यहां के विकेट से खुश नहीं हुए। मैच के बाद हार्दिक ने कहा कि यहां की पिच काफी हैरान करने वाली थी। खासतौर से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए यह अिल्‍कुल भी फिट नहीं है। भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पंड्या ने रविवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड पर 6 विकेट से जीत दिलाई।

यह विकेट चौंकाने वाला था
पांड्या ने मैच के बाद की प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "मुझे हमेशा विश्वास था कि हम मैच को खत्म करने में सक्षम होंगे, लेकिन इसमें काफी देर हो गई। ये सभी खेल क्षणों के साथ महत्वपूर्ण हैं। आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह दबाव लेने के बजाय स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में था। बिल्कुल यही हमने क्या किया। हमने अपने बेसिक्स का पालन किया।" पांड्या ने आगे कहा, "ईमानदारी से कहूं तो यह विकेट चौंकाने वाला था। अब तक हमने दोनों मैच खेले हैं। मुझे मुश्किल विकेटों से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं, लेकिन ये दोनों विकेट टी20 के लिए नहीं बने हैं। क्यूरेटर या जिस मैदान में हम खेलने जा रहे हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पहले पिच तैयार कर लें।"

बड़ी मुश्‍किल से मिली जीत
कप्तान ने स्वीकार किया कि इस सतह पर किसी भी टीम के लिए 120 रन का लक्ष्य भी जीत दिला सकता है। पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुनने वाली न्यूजीलैंड अपने 20 ओवरों में केवल 99/8 ही बना सकी। भारतीय स्पिनर शुरू से ही कीवी बल्लेबाजों पर हावी रहे और मेहमानों के लिए रन बनाना बेहद कठिन था। कीवी टीम के लिए कप्तान मिचेल सेंटनर (19) ने सबसे ज्यादा रन बनाए, कोई भी 20 रन के आंकड़े को नहीं छू सका। मार्क चैपमैन और माइकल ब्रेसवेल ने भी 14-14 रन बनाए। बाद में भारत ने भी बड़ी मुश्‍किल से 100 रन का लक्ष्य हासिल किया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk