कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीनपार्क में खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है और दिन की शुरुआत में ही श्रेयस अय्यर ने इतिहास रच दिया। अय्यर ने अपने पहले टेस्ट मैच में शानदार शतकीय पारी खेली। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज 105 रन बनाकर आउट हुआ। अपनी इस पारी में अय्यर ने 13 चौके और 2 छक्के लगाए। भारत की तरफ से डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले श्रेयस भारत के 16वें क्रिकेटर बन गए हैं।
16 भारतीय बल्लेबाज लगा चुके हैं शतक
भारत की तरफ से डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी लगाने वाले 16 बल्लेबाज हैं। सबसे पहले यह कारनामा लाला अमरनाथ ने 1933 में किया था। इसके बाद से अब तक 16 भारतीय बल्लेबाजों को डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने का मौका मिला। इसमें रोहित शर्मा से लेकर शिखर धवन तक कई दिग्गज बल्लेबाज शामिल हैं। यही नहीं डेब्यू टेस्ट में भारत की तरफ से हाईएस्ट स्कोर बनाने का रिकाॅर्ड गब्बर के नाम है। बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन ने 2013 में 187 रन की पारी खेली थी।
The latest addition into the Centuries on debut for India club - @ShreyasIyer15 👌#TeamIndia #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/r9yl1kFjQa
— BCCI (@BCCI) November 26, 2021
बाप-बेटे दोनों ने डेब्यू टेस्ट में जड़ा शतक
भारत की तरफ से डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी जड़ने वालों में एक बाप-बेटे भी हैं। दिग्गज भारतीय बल्लेबाज लाला अमरनाथ ने 1933 में इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही मैच में शतक जड़ा था। बाद में उनके बेटे सुरिंदर अमरनाथ ने जिंबाब्वे के खिलाफ यही कारनामा किया। भारतीय क्रिकेटर लाला अमरनाथ के बेटे सुरिंदर अमरनाथ अपने पिता और भाई मोहिंदर की तरह मशहूर तो नही हो पाए, लेकिन उन्होंने पहले टेस्ट में अपना नाम रोशन किया था। ऑकलैंड में जिंबाब्वे के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने 1976 में 124 रन का स्कोर बनाया था।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk