कानपुर (एएनआई)। भारत के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे स्टैंड-इन कप्तान अजिंक्य रहाणे का समर्थन किया। गुरुवार से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आमना-सामना होगा। पुजारा ने कहा कि रहाणे फॉर्म में वापसी करने से सिर्फ एक शतक दूर हैं क्योंकि बल्लेबाज सीरीज से पहले नेट्स में कड़ी मेहनत कर रहा है।
रहाणे फाॅर्म से बस एक पारी दूर
पुजारा ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "वह (रहाणे) एक महान खिलाड़ी है, ऐसा समय आता है जब एक खिलाड़ी कठिन समय से गुजरता है और यह इस खेल का एक हिस्सा है। उतार-चढ़ाव हो सकता है लेकिन मुझे लगता है कि वह एक आत्मविश्वासी खिलाड़ी है। वह ऐसा व्यक्ति है जो कड़ी मेहनत करता है अपने खेल पर और मुझे यकीन है कि वह फॉर्म वापस पाने से सिर्फ एक पारी दूर है।”
कीवियों को हल्के में नहीं लेगी इंडिया
दाएं हाथ के बल्लेबाज पुजारा ने कहा, "एक बार जब वह रन बनाने के लिए वापस आ जाएगा, तो वह फॉर्म में भी लौट आएगा। वह नेट्स में कड़ी मेहनत कर रहा है। वह बेहतरीन टच में है, उम्मीद है कि वह इस सीरीज में काफी रन बनाएंगे।" नील वैगनर, रॉस टेलर और न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने स्वीकार किया है कि स्पिन कीवी के लिए एक बड़ा खतरा होगा लेकिन पुजारा ने कहा कि भारत टेस्ट में कीवियों को हल्के में नहीं लेगा।
रणनीति के साथ होगा काम
न्यूजीलैंड की चुनौती को लेकर पुजारा ने कहा, 'हमारे पास यह फायदा है लेकिन हम न्यूजीलैंड की टीम को हल्के में नहीं ले सकते। उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेली है और वे सभी फाॅर्मेट में अच्छी टीम हैं, इसलिए हम अपनी योजना पर कायम रहेंगे।' पुजारा ने एएनआई के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, "रणनीतियां होंगी लेकिन कुल मिलाकर, हम अपनी खेल योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे, न्यूजीलैंड एक प्रतिस्पर्धी टीम है और हम उन्हें हल्के में नहीं लेंगे।" इससे पहले दिन में, स्टीड ने बताया कि गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk