साउथैम्प्टन (पीटीआई)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले वहां फर्स्ट क्लाॅस मैच खेलना चाहती थी लेकिन उन्हें अज्ञात कारणों से उनका अनुरोध ठुकरा दिया गया। भारतीय टीम चार अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए गुरुवार को बायो-बबल से तीन सप्ताह के ब्रेक के लिए तितर-बितर हो जाएगी और 14 जुलाई को नॉटिंघम में फिर से इकट्ठा होगी।
कोहली को नहीं मिले मैच
यह पूछे जाने पर कि क्या कुछ प्रथम श्रेणी मैच बेहतर होते, कप्तान ने कहा कि यह उन लोगों पर निर्भर करता है जिन्होंने यात्रा कार्यक्रम बनाया है। विराट ने कहा, "यह हम पर निर्भर नहीं है।" हमेशा सीधी बात करने वाले भारतीय कप्तान ने मैच के बाद वर्चुअल मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "हम स्पष्ट रूप से फर्स्ट क्लाॅस मैच चाहते थे, जो मुझे लगता है कि हमें नहीं दिया गया है। मुझे नहीं पता कि इसके क्या कारण हैं।" इसका मतलब यह होगा कि एक बार फिर इंट्रा-स्क्वाड गेम्स होंगे लेकिन भारतीय कप्तान को लगता है कि सीरीज के लिए तीन हफ्ते की तैयारी काफी अच्छी होगी।
फिर भी तैयारी के लिए पर्याप्त समय
कोहली ने कहा, "पहले टेस्ट के लिए हमारे लिए तैयारी का समय पर्याप्त होगा।" बता दें बीसीसीआई ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को दो आधिकारिक प्रथम श्रेणी खेलों को रद करने के लिए कहा था जो भारत को जुलाई के महीने में टेस्ट श्रृंखला के लिए खेलने के लिए खेलना था।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, 'हम एक बड़ी टीम के साथ आए और ईसीबी के साथ चर्चा के बाद मैच रद्द कर दिए गए। बता दें इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट शेड्यूल काफी बिजी है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk