कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला मोटेरा में खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है और भारत को दिन की शुरुआत में ही दो बड़े झटके लगे। पहला झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा जो 17 रन पर आउट हुए। इसके बाद बैटिंग करने आए कप्तान विराट कोहली तो खाता भी नहीं खोल सके और डक आउट हो गए। इसी के साथ विराट का इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक का इंतजार तो बढ़ ही गया, साथ ही वह पोंटिंग का वर्ल्ड रिकाॅर्ड तोड़ने से भी चूक गए।
नहीं तोड़ पाए पोंटिंग का रिकाॅर्ड
भारत के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पछाड़कर विश्व रिकॉर्ड बनाने की कगार पर हैं। विराट जब इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने के लिए आए तो उनकी नजर कीर्तिमान स्थापित करने पर थी। कोहली ने श्रृंखला में दो अर्द्धशतक बनाए हैं लेकिन अभी तक इसे शतक में नहीं बदल पाए हैं। ऐसे में मोटेरा की पहली पारी में विराट अगर तिहरे अंक तक पहुंच जाते तो वह बतौर कप्तान सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाते।
कोहली और पोंटिंग फिलहाल ज्वाॅइंट नंबर वन
दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ने नवंबर 2019 में कोलकाता के ईडन गार्डन में बांग्लादेश के खिलाफ डे / नाइट टेस्ट के बाद से कोई शतक नहीं बनाया है। उन्होंने तब से 13 पारियां खेली हैं, लेकिन अभी तक वह तिहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाए। कप्तान के रूप में कोहली की अगली सेंचुरी उनकी 42 वां इंटरनेशनल सेंचुरी होगी, जो दुनिया के किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक होगी। यह कोहली का 28 वां टेस्ट शतक भी होगा। वर्तमान में पोंटिंग और कोहली दोनों ही 41 शतकों के साथ सूची में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। विराट को पोंटिंग से आगे निकलने और वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाने के लिए बस एक शतक और चाहिए।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk