कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत पांच फरवरी से हो रही है। पहला टेस्ट चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें मैदान में जमकर पसीना बहा रही हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली लंबे वक्त बाद टीम से जुड़े हैं। ऐसे में उनका इस सीरीज में प्रदर्शन कैसा होगा। वह देखना दिलचस्प होगा। कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज के लिए फाॅर्म में लौटना मुश्किल काम नहीं है। इस सीरीज में विराट का बल्ला अगर चल गया तो वह बड़े-बड़े रिकाॅर्ड अपने नाम कर लेंगे।

अजहर का तोड़ सकते हैं रिकाॅर्ड
विराट की नजर में सबसे बड़ा रिकाॅर्ड घर में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का होगा। इस लिस्ट में कोहली फिलहाल 5वें नंबर पर हैं मगर उन्हें दूसरे पायदान पर आने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। कि्रकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, विराट ने भारत में अब तक 13 टेस्ट शतक लगाए हैं। इतने ही शतक मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम भी हैं। अब यदि कोहली एक शतक और लगा देते हैं तो वह अजहर को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर आ जाएंगे।

द्रविड़ भी रह जाएंगे पीछे
विराट से आगे अजहर के अलावा राहुल द्रविड़ भी हैं, जिनके नाम 15 शतक हैं। यानी कि कोहली को टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले द्रविड़ का रिकाॅर्ड तोड़ने के लिए तीन शतक और चाहिए, जोकि विराट के लिए ज्यादा कठिन नहीं है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट को आठ बार बैटिंग का मौका मिलेगा। मुकाबला घर पर खेला जा रहा ऐसे में विराट के लिए परिस्थितियां भी अनूकूल होंगी। इन आठ पारियों में तीन शतक आते ही विराट पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ को पछाड़ देंगे। वहीं अगर वह चार शतक लगा लेते हैं तो सुनील गावस्कर का रिकाॅर्ड भी टूट जाएगा। बता दें गावस्कर के नाम भारत में 16 टेस्ट शतक हैं।

सचिन हैं 22 शतक के साथ टाॅप पर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट शतक ही नहीं, भारतीय जमीं पर भी सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी बनाने का रिकाॅर्ड है। आंकड़ों के मुताबिक, सचिन ने भारत में कुल 94 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 22 शतक लगाए और 32 हाॅफसेंचुरी भी अपने नाम की।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk