अहमदाबाद (एएनआई)। भारत के कप्तान विराट कोहली रविवार को T20I में 3,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 I के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। विराट इस लैंडमार्क तक पहुंचने से सिर्फ 72 रन दूर थे और जब उन्होंने 73 रनों की नाबाद पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने तीन हजार का आंकड़ा छू लिया। जिससे भारत को सात विकेट से शानदार जीत दर्ज करने में मदद मिली। विराट के नाम 87 टी 20 आई मैचों से 3,001 रन दर्ज हैं।
ये हैं टाॅप 3 बल्लेबाज
न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल टी 20 आई क्रिकेट में टाॅप रन स्कोरर की सूची में दूसरे स्थान पर हैं, उन्होंने 99 मैचों में 2,839 रन बनाए हैं। भारत के रोहित शर्मा 108 मैचों में 2,773 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं। बता दें रोहित को इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टी-20 मैचों में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। हिटमैन को दो मैचों के लिए रेस्ट दिया गया है। बता दें रोहित भारत के लिए तीनों फाॅर्मेट खेलते हैं। ऐसे में वर्क लोड को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें शुरुआती दो मैचों से बाहर रखा।
भारत ने सीरीज 1-1 की बराबरी पर की
रोहित के बाहर रहते हुए भारत ने पहला मैच गंवा दिया था मगर दूसरे मैच में टीम इंडिया ने वापसी की। कोहली के अलावा, यह ईशान किशन की पारी थी, जिसने अपनी पारी के 19 वें ओवर में 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की। किशन (56) ने अपने डेब्यू मैच पर शानदार अर्धशतक जमाया। इस जीत के साथ, मेजबान टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा T20I मंगलवार को खेला जाएगा।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk