अहमदाबाद (पीटीआई)। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के फिटनेस टेस्ट में फेल हो जाने से उनका इंटरनेशनल डेब्यू फिर रुक गया। वहीं तेज गेंदबाज टी नटराजन अभी भी स्काॅड के साथ जुड़ने का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि वह कंधे की चोट से जूझ रहे हैं। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, 'वरुण चक्रवर्ती को इसलिए चुना गया क्योंकि वह अपने कंधे की चोट से उबर गए थे, जिसने उन्हें ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला से बाहर कर दिया था। उन्होंने एनसीए में अपना रिहैब पूरा किया और सामान्य रूप से गेंद फेंकना शुरू कर दिया।'
यो-यो टेस्ट में हुए फेल
अधिकारी की मानें तो, 'वरुण का जब यो-यो टेस्ट किया गया तो उसमें वह फेल हो गए।' अब यह सवाल पूछा जा रहा है कि चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली सलेक्शन कमेटी ने ऐसे खिलाड़ी का चयन क्यों किया, जिसने अक्टूबर महीने के बाद अपने राज्य तमिलनाडु के लिए एक भी प्रतिस्पर्धी खेल नहीं खेला है। सोसेर्ज का कहना है, 'हम समझ सकते हैं कि वह मुश्ताक अली (टी 20 चैम्पियनशिप) के दौरान अपना रिहैब पूरा कर रहे थे। लेकिन फिर से, उन्होंने एक भी विजय हजारे ट्रॉफी खेल नहीं खेला। आप पांच महीने पहले खेले गए मैचों के आधार पर उनकी मैच फिटनेस का आकलन कैसे कर सकते हैं? मुझे लगता है कि वरुण चक्रवर्ती चयनकर्ताओं के लिए एक सबक है।'
फिटनेस लेवल को पार करना होगा
अगर कोई खिलाड़ी आम तौर पर इस भारतीय टीम द्वारा निर्धारित मानकों को बनाए नहीं रख रहा है, तो उसकी गेंदबाजी अकेले चयन का मापदंड नहीं हो सकता है। यह पता चला है कि राहुल चाहर को टीम में शामिल किया जाएगा क्योंकि वह टेस्ट सीरीज की शुरुआत के बाद से पहले से ही बायो-बबल में है। वहीं राहुल तेवतिया अहमदाबाद में भारतीय टीम के साथ ट्रेनिंग ले रहे हैं क्योंकि उन्हें अपने दूसरे फिटनेस टेस्ट परिणामों का इंतजार है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk