कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पिछले पांच दिनों से एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट के आखिरी दिन जीत मेजबान इंग्लैंड को नसीब हुई। भारत ने आखिरी पारी में इंग्लैंड को 378 रन का टारगेट दिया था जिसे इंग्लिश टीम ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड की इस जीत के हीरो जो रूट और जाॅनी बेयरेस्टो रहे। दोनों ने शानदार शतक जड़ा। मगर रूट की पारी ने सभी का दिल जीत लिया।
सीरीज जीतने का सपना टूटा
इंग्लैंड की इस जीत के साथ भारत का सीरीज जीतने का सपना टूट गया। बता दें यह एजबेस्टन टेस्ट 2021 की उस सीरीज का हिस्सा है जब पांच मैचों के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया को एक मैच छोड़कर आना पड़ा। तब भारत सीरीज में 2-1 से आगे था। अगर यह मैच भारत ड्रा भी करा लेता तो सीरीज टीम इंडिया के नाम होती। मगर एजबेस्टन में इंग्लैंड के जीतने से सीरीज 2-2 से ड्रा हो गई।
378 रन का दिया था टारगेट
भारत की दूसरी पारी 245 रन पर सिमट गई। पुजारा और पंत को छोड़कर कोई और बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सका। पुजारा ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए वहीं पंत ने 57 रन की पारी खेली। जडेजा ने 23 रन बनाए। पूरी टीम 245 रन पर ढेर हो गई और पहली पारी के आधार पर भारत के पास कुल बढ़त 377 रन की हो गई थी।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk