कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट में चौथे दिन भारत के हाथ से गेम निकल गया। भारत ने आखिरी पारी में इंग्लैंड को जीत के लिए 378 रन का टारगेट दिया। जिसमें चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 259 रन बना लिए। अब उन्हें जीत के लिए 119 रन चाहिए और 100 ओवर बाकी हैं। क्रीज पर जो रूट 76 और बेयरेस्टो 72 रन बनाकर डटे हुए हैं।
भारत की दूसरी पारी 245 रन पर सिमटी
भारत की दूसरी पारी 245 रन पर सिमट गई। पुजारा और पंत को छोड़कर कोई और बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सका। पुजारा ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए वहीं पंत ने 57 रन की पारी खेली। जडेजा ने 23 रन बनाए। पूरी टीम 245 रन पर ढेर हो गई और पहली पारी के आधार पर भारत के पास कुल बढ़त 377 रन की हो गई थी।
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 284 रन
इंग्लैंड की पहली पारी 284 रन पर सिमट गई। मेजबानों की तरफ से सबसे ज्यादा 106 रन जाॅनी बेयरेस्टो ने बनाए। उसके अलावा सैम बिलिंग्स ने 36 और जो रूट ने 31 रन की पारी खेली। कप्तान बेन स्टोक्स ने सिर्फ 25 रन बनाए। इनके अलावा और कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाया। इंग्लैंड को जल्दी समेटने में भारतीय गेंदबाजों ने काफी मेहनत की। सबसे ज्यादा 4 विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए। वहीं बुमराह ने तीन और शमी ने दो और ठाकुर को एक विकेट मिला।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk