अहमदाबाद (एएनआई)। भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने गुरुवार को चौथे टी 20 आई में मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने खुलासा किया कि वह इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए पूरी तरह से तैयार थे और बस एक मौके का इंतजार कर रहे थे। सूर्यकुमार ने इस मैच में 57 रनों की तूफानी पारी खेली। मैच के बाद यादव ने कहा कि वह किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं, लेकिन खुश थे कि गुरुवार को चौथे टी 20 आई में उन्हें यह मौका मिला।
सूर्यकुमार को सुबह चला था पता
सूर्यकुमार ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे लगता है कि पिछले तीन-चार वर्षों में मैंने सभी नंबरों पर बल्लेबाजी की है। सातवें और आठवें नंबर तक खुलने से। मैं किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए लचीला हूं।" उन्होंने कहा, "जब भी कोई मुझसे पूछता है मैं वही बात कहता हूं, तो मैंने टीम मैनेजमेंट से भी यही बात कही है कि मैं किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए बहुत ही लचीला हूं। वे जहां भी मुझे बल्लेबाजी करना चाहते हैं। इसलिए मैं खुश हूं कि मुझे मौका मिला।' यादव ने आगे कहा, "उन्होंने (टीम प्रबंधन) ने सुबह ही सूचित कर दिया था कि मैं टाॅप् ऑर्डर में बल्लेबाजी करूंगा और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा। इसलिए वे मुझे तैयारी के लिए समय देना चाहते थे। और मैंने कहा कि मैं कोशिश करूंगा और मौके का पूरा उपयोग करूंगा।'
काफी समय से कर रहे थे इंतजार
30 साल के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव काफी समय से टीम इंडिया में आने का इंतजार कर रहे थे। यादव को पहले मौका नहीं मिला। वह आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में उन्हें डेब्यू का अवसर मिला हालांकि पहले मैच में उनकी बैटिंग नहीं आई। इसके बाद चौथे मुकाबले में विराट कोहली ने उन्हें अपनी जगह बैटिंग करने भेजा और सूर्य ने इसका पूरा फायदा उठाया।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk