कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। भारत बनाम इंग्‍लैंड के बीच खेले गए टी-20 वर्ल्‍डकप सेमीफाइनल में रोहित ब्रिगेड को करारी हार का सामना करना पड़ा। इंग्‍लैंड ने भारत को 10 विकेट से मात दी। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 168 रन बनाए। जवाब में इंग्‍लिश टीम ने चार ओवर पहले ही बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ इंग्‍लैंड ने फाइनल में इंट्री कर ली है और खिताबी मुकाबला रविवार को पाकिस्‍तान बनाम इंग्‍लैंड के बीच होगा।

10 विकेट से जीते अंग्रेज
इंग्‍लिश ओपनर एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने मुकाबला एकतरफा बना दिया। उन्‍होंने भारत के किसी भी गेंदबाज को सेट नहीं होने दिया और लगभग हर ओवर में बाउंड्री मारते रहे। हेल्‍स ने 47 गेंदों में नाबाद 86 रनों की पारी खेली। वहीं बटलर ने 49 गेंदों में 80 रन बनाए। हेल्‍स के बल्‍ले से सात छक्‍के निकले जबकि बटलर ने तीन सिक्‍स मारे। भारत का कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं निकाल पाया। अश्विन से लेकर भुवी और शमी तक सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। चार ओवर का कोटा सिर्फ अक्षर पटेल ने पूरा किया जिसमें उन्‍होंने 7.50 की इकोनॉमी से रन दिए।

रोहित और राहुल का फ्लॉप शो
पहले बैटिंग करने आई टीम इंडिया के ओपनर्स केएल राहुल और रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। राहुल तो सिर्फ पांच रन के स्‍कोर पर पवेलियन लौटे जबकि रोहित ने 28 गेंदों में 27 रन की बेहद धीमी पारी खेली। फिर विराट कोहली ने 50 रन बनाए वहीं सूर्यकुमार यादव सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आखिर में हार्दिक पांड्या ने तेजतर्रार पारी खेली और 33 गेंदों में 63 रन बनाकर भारत को एक सम्‍मानजनक स्‍कोर दिलाया। मगर बाद में यह स्‍कोर भी काफी नहीं रहा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk