अहमदाबाद (पीटीआई)। इंग्लैंड के स्पिन बाॅलिंग कोच जीतन पटेल का कहना है कि, मोटेरा की पिच पहले दिन से ही टर्न लेने लगेगी, इसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। हालांकि मेहमान टीम ने अगर पहली पारी में 200 रन बनाए होते तो मैच का नतीजा अलग हो सकता था। इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए अपनी दोनों पारियों में क्रमशः 112 और 81 रन बनाए और वे भारतीय स्पिनरों के जाल में फंस गए। इंग्लैंड ये मुकाबला दो दिन में हार गया और 10 विकेट से भारत को जीत मिली।

बैटिंग करना है मुश्किल
पटेल ने एक वर्चुअल मीडिया सम्मेलन में कहा, 'देखो, यह भारत है, यह एशिया है। यहां हमें स्पिन ट्रैक ही मिलेंगे। तीसरे टेस्ट में हमें यह उम्मीद नहीं थी कि गेंद पहले दिन से ही घूमेगी, उसी हिसाब से हमने अपना लाइन अप चुना था। अब बस इतना कह सकते हैं कि, इस पिच पर बैटिंग करना कठिन था। पहली पारी में जब हमने टॉस जीता था, 112 रन बनाए जो किसी भी सतह पर पर्याप्त नहीं होता। फिर चाहे वह सपाट पिच हो या टर्निंग। हम उस समय उत्साहित थे जब हमने भारत को 140 रनों पर आउट कर दिया था। लेकिन फिर दूसरी पारी में बल्लेबाजी फिर सस्ते में आउट हो गए।'

वापसी की कर रहे उम्मीद
स्पिन कोच का कहना है, अगर हमने पहली पारी में 200 या 230 रन बनाए, तो मैच अलग हो सकता था। पटेल ने कहा कि इंग्लैंड को चौथे और अंतिम टेस्ट में भी टर्निंग ट्रैक की उम्मीद है। मगर टीम इस बार जबरदस्त वापसी करेगी। बता दें भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में 4 मार्च से खेला जाएगा। मेहमान टीम सीरीज में 1-2 से पीछे है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk