चेन्नई (पीटीआई)। इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे। शनिवार से चेन्नई में शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए आर्चर को कोहली में चोट के चलमे बाहर रखा गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "जोफ्रा आर्चर अपनी दाहिनी कोहनी में एक इंजेक्शन लगवाने के बाद शनिवार से चेन्नई में भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेले पाएंगे।"

आर्चर हुए टीम से बाहर
बयान में कहा गया कि, इस इंजेक्शन की वजह से आर्चर के दर्द बढ़ गया है और वह दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में नहीं दिखेंगे। बारबाडोस में जन्मे तेज गेंदबाज, वैसे भी इंग्लैंड की रोटेशन पॉलिसी के चलते सीरीज के कुछ मैचों में आराम करने वाले थे। ईसीबी ने कहा, "यह मुद्दा किसी भी पिछली चोट से संबंधित नहीं है और उम्मीद है कि उपचार से हालत जल्दी ठीक हो जाएगी।" अनुभवी स्टुअर्ट ब्रॉड अपने अनुभवी टीम के साथी खिलाड़ी जेम्स एंडरसन के साथ दूसरा टेस्ट खेलने के लिए कतार में होंगे।

भारत के लिए बड़ी राहत
पहले टेस्ट में 227 रन की जीत के बाद मेहमान टीम ने चार मैचों की श्रृंखला 1-0 से बढ़त बना ली है। अब दूसरा टेस्ट 13-17 फरवरी के बीच चेन्नई में ही खेला जाएगा। यह मैच जीतना भारत के लिए जरूरी है। बता दें इस सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला होगा। न्यूजीलैंड पहले ही क्वाॅलीफाई कर गया है और भारत को फाइनल में जाने के लिए कम से कम दो टेस्ट जीतने होंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk