अहमदाबाद (एएनआई)। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पहले मैच में भारत के बल्लेबाजी क्रम को भले तोड़ दिया था। मगर तीसरे टेस्ट में जब उनकी वापसी होगी तो पिच से उन्हें रिवर्स स्विंग की उम्मीद नजर नहीं आ रही। पहले टेस्ट के पांचवें दिन, एंडरसन ने इंग्लैंड की मैच में जबरदस्त वापसी करवाई थी। दाहिने हाथ के सीमर ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुबमन गिल, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत को आउट करने भारत की हार की कहानी लिख दी थी।
एंडरसन को पिच से क्या है उम्मीद
एंडरसन दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे। मगर डे-नाइट टेस्ट में वह वापसी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर विकेट "खुरदुरी" है, तो गेंदबाजों को गेंद को कुछ मूवमेंट करने में मदद मिल सकती है, लेकिन यह देखते हुए कि नेट सेशन किस तरह से गुजरा है, रिवर्स स्विंग की संभावना नहीं है।' यही नहीं एंडरसन ने पिंक बाॅल को लेकर भी अपनी राय रखी। ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने एंडरसन के हवाले से कहा, 'यह बहुत अलग महसूस नहीं होता है।ऐसा लगता है जैसे उन पर एक अतिरिक्त बिट है, इसलिए यह थोड़ा अधिक प्लास्टिक लगता है, कोटिंग के बजाय, लाल गेंद पर जहां आप चमड़े को महसूस कर सकते हैं।' इंग्लिश तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'यह हाथ में ड्यूक्स के समान लगता है। मुझे लगता है कि हमें रिवर्स स्विंग देखने को नहीं मिलेगह। यह पिच पर निर्भर करता है - अगर पिच वास्तव में खुरदुरी है तो आप थोड़ा रिवर्स देख सकते हैं।'
काफी रोचक होगा पिंक बाॅल टेस्ट
मोटेरा स्टेडियम में आगामी डे-नाइट टेस्ट के लिए भारतीय और इंग्लैंड दोनों टीमें गुरुवार को अहमदाबाद पहुंचीं। एंडरसन ने इस बात पर प्रकाश डाला कि इंग्लैंड की शुरुआती योजनाएं उसी तरह की होंगी जैसे वे लाल गेंद के साथ होती हैं। गेंदबाज ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हम लाल गेंद के साथ सामान्य रूप से गेंदबाजी करते हैं, हम अलग तरह से गेंदबाजी करेंगे। हम परिस्थितियों का आकलन कर रहे हैं जैसा कि हम करते हैं और तदनुसार गेंदबाजी करते हैं।' चार मैचों की सीरीज वर्तमान में 1-1 की बराबरी पर है और अब 24 फरवरी से पिंक बाॅल टेस्ट शुरु होगा।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk