कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बाएं हाथ के बल्लेबाज इशान किशन ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया। इशान ने इस मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली। किशन ने लेग स्पिनर आदिल राशिद की गेंद पर बैक-टू-बैक छक्के के साथ 28 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। पहले मैच में इशान किशन की हाॅफसेंचुरी ने उन्हें रिकाॅर्ड बुक में पहुंचा दिया। इशान अब टी 20 डेब्यू में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए।
रहाणे भी कर चुके यह कारनामा
T20I डेब्यू पर अर्धशतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड अजिंक्य रहाणे का है, जिन्होंने मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रैफर्ड में 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 61 रन बनाए थे, जो डेब्यू के बाद किसी भारतीय द्वारा T20I में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बना हुआ है। बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए, रहाणे ने 39 गेंदों पर आठ चौके के साथ 61 रन बनाए थे, हालांकि भारत वो मुकाबला हार गया था। मगर किशन की अर्धशतकीय पारी टीम इंडिया की जीत के काम आई।
किशन ने जड़े चार छक्के
किशन ने अपनी पारी में 5 चौके और चार छक्के लगाए। हालांकि वह बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे थे मगर स्विच हिट के चक्कर में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। किशन का कहना है कि, वह भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेंगे और जीत दिलाकर लौटेंगे। बता दें इशान किशन के साथ सूर्यकुमार यादव ने भी टी-20 डेब्यू किया था मगर यादव को बैटिंग का मौका ही नहीं मिला। यादव और किशन दोनों आईपीएल में एक ही टीम मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk