नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में खेला गया। इस मैच में भारत को 118 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। भारत को जीत के लिए 464 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन लोकेश राहुल और रिषभ पंत के शतक के बावजूद भारतीय टीम दूसरी पारी में 345 रन पर आउट हो गई। इस मैच में हार के साथ ही भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-4 से गवां दिया। विराट की कप्तानी में पहली बार इंग्लैंड गई भारतीय टीम को इस टेस्ट सीरीज में हार मिली। ये टेस्ट एलिएस्टर कुक का आखिरी टेस्ट मैच था जिसमें उन्होंने शतक लगाया। कुक को उनकी शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। टेस्ट सीरीज में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले सैम कुर्रन को 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया। कुर्रन ने पूरी सीरीज के दौरान 272 रन बनाए व 11 विकेट लिए। विराट कोहली को भी 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया। उन्होंने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा 593 रन बनाए।
राहुल ने खेली 149 रन की पारी, रिषभ ने बनाए 114 रन
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में भी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन दूसरी पारी में भी सिर्फ एक रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। एंडरसन ने चेतेश्वर पुजारा को अपना दूसरा शिकार बनाया और उन्हें बिना खाता खोले ही शून्य पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। कप्तान विराट को भी स्टुअर्ट ब्रॉड ने शून्य पर विकेट के पीछे बेयरस्टो के हाथों कैच आउट करवा दिया।
जेम्स एंडरसन फिर चमके
बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे अजिंक्य रहाणे को मोइन अली ने आउट किया। मोइन की गेंद पर रहाणे का कैच जेनिंग्स ने पकड़ा। उन्होंने 106 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन की पारी खेली। पहली पारी में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से चर्चा का विषय बने हनुमा विहारी दूसरी ही पारी में धराशाई हो गए। वो बेन स्टोक्स की गेंद पर अपना खाता भी नहीं खोल पाए और बेयरस्टो ने विकेट के पीछे उनका कैच लपक लिया। लोकेश राहुल ने 224 गेंदों का सामना करते हुए 149 रन बनाए। उन्हें आदिल राशिद क्लीन बोल्ड कर दिया। राहुल ने छठे विकेट के लिए रिषभ पंत के साथ मिलकर रिकॉर्ड 204 रन की साझेदारी की। शानदार बल्लेबाजी कर रहे रिषभ पंत को भी आदिल राशिद ने ही आउट किया। 114 रन पर रिषभ का कैच आदिल की गेंद पर मोइन अली ने लपका। जडेजा को सैम कुर्रन ने 13 रन पर बेयरस्टो के हाथों कैच करवा दिया। इशांत शर्मा पांच रन बनाकर सैम कुर्रन की गेंद पर बेयरस्टो के हाथों लपके गए। मो. शमी को एंडरसन ने शून्य पर आउट कर दिया। दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने तीन, सैम कुर्रन व आदिल राशिद ने दो-दो जबकि ब्रॉड, मोइन अली व बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिए।
कुक व रूट की शानदार शतकीय पारी
मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम को पहली सफलता तेज गेंदबाज शमी ने दिलाई। उन्होंने इंग्लिश ओपनर बल्लेबाज जेनिंग्स को 10 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। टीम इंडिया को दूसरी सफलता जडेजा ने दिलाई। उन्होंने मोइन अली को अपना शिकार बनाया और 20 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। एलिएस्टर कुक ने अपने आखिरी टेस्ट मैच में शानदार पारी खेली और उन्हें हनुमा विहारी ने 147 रन पर आउट किया। वहीं विहारी ने अपने इसी ओवर में कप्तान रूट को 125 रन पर आउट किया। रुट का कैच हार्दिक पांड्या ने पकड़ा। वहीं कुक का कैच विकेट के पीछे रिषभ पंत ने लपका। शमी ने बेयरस्टो को 18 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। भारत को छठा विकेट जडेजा ने दिलाया। उन्होंने जोस बटलर को बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस भेज दिया। बटलर का कैच शमी ने लपका। जडेजा ने बेन स्टोक्स को लोकेश राहुल के हाथों कैच करवा दिया। उन्होंने 36 गेंदों पर 37 रन बनाए। सैम कुर्रन को हनुमा विहारी 21 रन पर पंत के हाथों कैच करवा दिया। आदिल रशीद 20 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में हनुमा विहारी व रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन व मो. शमी ने दो विकेट लिए।
विहारी और जडेजा ने लगाए अर्धशतक
मैच की पहली पारी में भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन सिर्फ तीन रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने। सिर्फ तीन रन के स्कोर पर ब्रॉड ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। लोकेश राहुल पिछली गलतियों से सीखकर काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन सैम कुर्रन की गेंद पर वो गलत लाइन पर खेल गए और क्लीन बोल्ड हो गए। राहुल ने 53 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे पुजारा का ध्यान भटका और वो एंडरसन की बाहर जाती गेंद को छेड़ बैठे। नतीजा विकेट के पीछे खड़े बेयरस्टो ने पुजारा का कैच लपक लिया। पुजारा ने 101 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए। इसके बाद एंडरसन ने अजिंक्य रहाणे को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया।
स्टोक्स ने की शानदार गेंदबाजी
भारत को सबसे बड़ा झटका बेन स्टोक्स ने दिया, स्टोक्स ने विराट कोहली को स्लिप में जो रूट के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद स्टोक्स ने रिषभ पंत को भी कुक के हाथों कैच आउट करवा भारत को छठा झटका दिया। हनुमा विहारी ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही अपने धैर्य का शानदार परिचय दिया। उन्होंने 124 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन की पारी खेली। वो मोइन अली की गेंद पर बेयरस्टो के हाथों विकेट के पीछे लपके गए। इशांत शर्मा को मोइन अली ने 4 रन पर बेयरस्टो के हाथों कैच करवा दिया। मो. शमी को आदिल रशीद ने एक रन पर स्टुअर्ट ब्रॉड के हाथों कैच आउट करवाया। रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 86 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत का अंतिम विकेट बुमराह के तौर पर गिरा। वो बिना खाता खोले रन आउट हो गए। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए एंडरसन, स्टोक्स और मोइन अली ने दो-दो जबकि ब्रॉड, कुर्रन और आदिल रशीद ने एक-एक विकेट लिए।
ऐसे सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी
भारत को पहली सफलता रवींद्र जडेजा ने दिलाई, जडेजा ने 23 रन के स्कोर पर कीटन जेनिंग्स को राहुल के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे कुक 71 रन बनाने के बाद बुमराह के शिकार बने। बुमराह ने कुक क्लीन बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। बुमराह ने इसके 3 गेंद बाद ही जो रूट को एलबीडबल्यू आउट कर दिया। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो भी केवल 4 गेंद ही खेल पाए और बिना खाता खोले इशांत का शिकार बन गए। इशांत ने बेयरस्टो को पंत के हाथों कैच आउट करवाया। बेन स्टोक्स को जडेजा ने अपना दूसरा शिकार बनाया और भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। 40 गेंदों का सामना कर 11 रन बनाने वाले स्टोक्स को जडेजा ने LBW आउट किया।
पहली पारी में बटलर ने बनाए थे सबसे ज्यादा रन
इशांत ने भारत को छठी सफलता मोइन अली को आउट कर दिखाई। इशांत ने अली को 50 रन के स्कोर पर पंत के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद सैम कुर्रन भी 2 गेंद से ज्यादा नहीं खेल पाए और इशांत की गेंद पर पंत को कैच देकर पवेलियन लौट गए। दूसरे दिन बुमराह ने आदिल राशिद को एलबीडबल्यू आउट कर भारत को 8वीं सफलता दिलाई। रवींद्र जडेजा ने भारत को 9वीं सफलता दिलाई। जडेजा ने ब्रॉड को केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाया। भारत को आखिरी सफलता जडेजा ने दिलाई। जडेजा ने 133 गेंदों पर 89 रन बनाने वाले जोस बटलर को रहाणे के हाथों कैच आउट करवा दिया। भारत की तरफ से पहली पारी में सबसे सफल गेंदबाज रवींद्र जडेजा रहे जिन्होंने चार विकेट लिए वहीं भारतीय तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए।
टीम इंडिया के सीरीज हारने के बाद मालामाल हुए रवि शास्त्री, करोड़ों में हुई कमाई
कुक तो अभी हुए, ये 4 भारतीय खिलाड़ी अगले इंग्लैंड दौरे से पहले हो जाएंगे रिटायर
Cricket News inextlive from Cricket News Desk