अहमदाबाद (पीटीआई)। इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देने के बाद टीम इंडिया आत्मविश्वास से भरपूर है। शनिवार को सीरीज डिसाइडर मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया काफी मेहनत कर रही है। इस सीरीज में जीत भारत के टी-20 वर्ल्डकप की तैयारियों को नई राह देगी।भारत, जो सबसे छोटे फाॅर्मेट में एक नए और निडर दृष्टिकोण के साथ सीरीज में आया है। वे खुद को इस साल के अंत में होने वाले मेगा इवेंट के लिए खुद को अच्छी स्थिति में देख रहे हैं। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम, जिसके पास सभी परिस्थितियों में आक्रमण करने की गहराई नहीं थी मगर ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के आने से टीम की बल्लेबाजी मजबूत हुई है।
भारत की ये है मजबूती
सूर्यकुमार का भारत की वनडे टीम में सलेक्शन होने से किसी को हैरानी नहीं है। टीम सलेक्शन से पहले तूफानी पारी खेलकर यादव ने भारत की बैटिंग को और मजबूत कर दिया है। चौथे मैच में सूर्यकुमार की पारी से कप्तान विराट कोहली भी प्रभावित हुए हैं। कोहली ने कहा, "पहले मैच में तीन पर बैटिंग करना आसान नहीं होता। मगर सूर्यकुमार ने जैसी शुरुआत की हम सभी दंग रह गए। उन्होंने अपने अधिकार पर मुहर लगा दी और श्रेयस, हार्दिक और पंत को अपना काम करने दिया। मैं इन युवाओं का प्रशंसक हूं।" किशन और सूर्यकुमार ने मिले मौकों का पूरी तरह से फायदा उठाया है। अब सिर्फ हरियाणा के हरफनमौला खिलाड़ी राहुल तेवतिया बचे हैं जिन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। शनिवार को आखिरी टी-20 में तेवतिया टीम इंडिया में हो सकते हैं।
पांड्या ने भी मदद की
इस सीरीज में भारत के लिए एक और बड़ा प्लस प्वाॅइंट हार्दिक पंड्या का नियमित रूप से गेंद के साथ योगदान रहा है। वह गुरुवार को स्टार गेंदबाजों में शामिल थे, उन्होंने चार ओवरों में 16 रन देकर दो विकेट लिए। युजवेंद्र चहल की जगह लेगी राहुल चाहर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया,
केएल राहुल की फाॅर्म थोड़ा चिंता का विषय है मगर यह खिलाड़ी जल्द लय में लौट आएगा, इसकी सभी उम्मीद कर रहे हैं।
इंग्लैंड के लिए क्या हैं चुनौती
दूसरी ओर, इंग्लैंड को जोस बटलर और दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज डेविड मलान से उम्मीद होगी कि वह बल्ले से अधिक निरंतरता दिखाएंगे।
जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड की पेस जोड़ी प्रभावशाली रही है, लेकिन उन्हें क्रिस जॉर्डन से ज्यादा समर्थन नहीं मिला है, जिन्होंने चौथे टी 20 में ज्यादा रन लुटाए। चौथे टी-20 में आठ रन से हार के बाद मोर्गन ने कहा था, "हम इस सीरीज में जितना हो सके उतना सीखने की कोशिश कर रहे हैं। सात महीने में विश्व कप की प्रगति महत्वपूर्ण है।"
टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (वीसी), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल तेवतिया, इशान किशन।
टीम इंग्लैंड
इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोइन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, सैम करन, टॉम करन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो, जोफ्रा आर्चर।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk