अहमदाबाद (एएनआई)। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में जहां पिच को लेकर काफी बहस चल रही है। वहीं विराट कोहली टीम की नजर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने पर होगी। चौथा टेस्ट गुरुवार से नरेंद्र मोदी स्टेडियम, मोटेरा में खेला जाएगा। भारत को डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जगह बनाने के लिए जो रूट के खिलाफ अंतिम टेस्ट जीतना होगा या कम से कम ड्रॉ कराना होगा। मेजबान टीम चेन्नई में पहले मैच में 227 रन की बड़ी हार झेलने के बाद पिछले दो टेस्ट में बैक टू बैक जीत दर्ज कर चुकी है।
चौथा टेस्ट है निर्णायक
अहमदाबाद में पिंक बाॅल से खेले गए आखिरी टेस्ट में, भारत ने दो दिनों के भीतर 10 विकेट की जीत दर्ज की। यदि इंग्लैंड, किसी भी तरह, अंतिम टेस्ट जीतने में कामयाब हो जाता है और इस तरह सीरीज को ड्रा कर लेता है, तो WTC का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। अंतिम टेस्ट खेलने मैदान में उतरी इंग्लिश टीम की नजर वापसी पर होगी। रूट पहले ही कह चुके हैं कि अगर उनकी टीम अंतिम टेस्ट जीतने में कामयाब रहती है तो यह एक कप्तान के रूप में उनकी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक होगी।
Ind vs Eng 4th Test Pitch Record: जानें चौथे टेस्ट के लिए कैसी होगी मोटेरा की पिच, यहां टाॅस हारी इंडिया तो कभी नहीं हारती मैच
बल्लेबाजों को पिच पर टिकना होगा
भारत को चौथा टेस्ट जीतना है तो बल्लेबाजों को पिच पर टिकना होगा। रोहित शर्मा को छोड़कर अन्य बल्लेबाज ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर सके। खासतौर से मध्यक्रम को जिम्मेदारी से अपनी पारी खेलनी होगी। पुजारा, कोहली और रहाणे को रन बनाने होंगे। विराट तो काफी लंबे वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए। फैंस चाहेंगे कि उनका शतकों का इंतजार खत्म हो।
स्पिनर्स के भरोसे टीम इंडिया
भारत को मौजूदा सीरीज में अगर 2-1 की बढ़त हासिल है तो इसकी वजह भारतीय स्पिनर्स हैं। स्पिन गेंदबाजों ने पिछले दोनों मैचों में भारत को जीत दिलाई। चेन्नई में खेला गया दूसरा टेस्ट जहां तीन दिन में खत्म हो गया था वहीं मोटेरा टेस्ट दो दिन में सिमट गया। अक्षर पटेल इस समय बेहतरीन फाॅर्म में हैं। अक्षर ने दो मैचों की तीन पारियों में हर बार पांच विकेट झटके हैं। इसके अलावा आर अश्विन भी अपनी फिरकी में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को फंसा चुके हैं।
टीम इंडिया स्काॅड
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, मो सिराज, उमेश यादव।
इंग्लैंड टीम स्काॅड
जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स (विकेट-कीपर), डेन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, मार्क वुड।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk