कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट आज से नरेंद्र मोदी स्टेडियम मोटेरा में शुरु हो गया। यह मुकाबला 4-8 मार्च तक चलेगा। आज मैच का पहला दिन है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और पूरी इंग्लिश टीम 205 रन पर सिमट गई। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा मौजूद हैं।
205 रन पर सिमटी इंग्लिश टीम
इंग्लैंड की पहली पारी 205 रन पर सिमट गई। मेहमान टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 55 रन बेन स्टोक्स ने बनाए। इसके अलावा डाॅन लाॅरेंस ने भी 46 रन की पारी खेली। ओली पोप ने 29 रन का योगदान दिया। वहीं जाॅनी बेयरेस्टो ने 28 रन बनाए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अक्षर पटेल ने लिए वहीं आर अश्विन ने तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया।
रूट फिर लौटे सस्ते में
टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करने आई इंग्लिश टीम की शुरुआत फिर खराब रही। दोनों ओपनर्स जल्दी पवेलियन लौट गए। बाद में कप्तान जो रूट भी सस्ते में आउट हो गए। मेहमानों को शुरुआती दो झटके लोकल हीरो अक्षर पटेल ने दिए। अक्षर ने आते ही अपने पहले ओवर में डोम सिबली कसे चलता किया और उन्हें 2 रन पर बोल्ड किया। इसके बाद जैक क्राले भी अक्षर की गेंद पर बड़ा शाॅट खेलने के चक्कर में मोहम्मा सिराज को कैच थमा बैठे। बाद में रूट को सिराज ने गेंदबाजी करते हुए एलबीडब्ल्यू आउट किया।
टीम में हुए बदलाव
इंग्लैंड के लिए, बल्लेबाज डैन लॉरेंस ने स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह ली है जबकि ऑफ स्पिनर डॉम बेस तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की जगह आए हैं। वहीं टीम इंडिया की बात करें तो मोहम्मद सिराज को जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया है। बुमराह ने निजी कारणों के चलते चौथे टेस्ट से छुट्टी ली है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, आर अश्विन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
डोम सिबली, जैक क्राले, जाॅनी बेयरेस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, ओली पोप, डेन लाॅरेंस, बेन फोक्स, डोम बेस, जैक लीच और जेम्स एंडरसन।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk