कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। जवाब में इंग्लिश टीम आठ रन से चूक गई और भारत ने यह मैच अपने नाम किया। भारत की इस जीत में जहां बल्ले से सूर्यकुमार यादव ने अहम योगदान दिया वहीं गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या ने कमाल कर दिया।

इंटरनेशनल मैच की पहली गेंद पर लगाया छक्का
दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को पहली बार बैटिंग का मौका मिला। कप्तान कोहली ने यादव को तीसरे नंबर पर बैटिंग करने भेजा और इस बल्लेबाज ने आते ही पहली इंटरनेशन गेंद पर छक्का लगा दिया। यादव सिर्फ यहीं नहीं रुके, वह ताबड़तोड़ रन बनाते रहे। टीम इंडिया में जिस मौके की तलाश में वह थे, यादव ने उसे दोनों हाथों से लपका। सूर्यकुमार ने 31 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 6 चौके और तीन छक्के लगाए।

पांड्या ने की शानदार गेंदबाजी
186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने मैच को रोमांचक बना दिया था। आखिरी ओवरों में मैच का परिणाम किसी भी पक्ष में जा सकता था। मगर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी गेंदबाजी से मैच भारत की तरफ मोड़ दिया। पांड्या ने अपने 4 ओवर के कोटे में मात्र 16 रन दिए और दो बड़े विकेट भी लिए। एक तरफ जहां अन्य गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए वहीं हार्दिक ने शानदार गेंदबाजी की।

सीरीज 2-2 की बराबरी पर
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की यह टी-20 सीरीज दो-दो की बराबरी पर आ गई। इंग्लैंड ने तीसरा मैच जीतकर 2-1 की बढ़त बना ली थी मगर विराट सेना ने पलटवार करते हुए चौथा मुकाबला 8 रन से जीत लिया और सीरीज में 2-2 की बराबरी की। अब पांचवां और आखिरी मुकाबला 20 मार्च को खेला जाना है। यह निर्णायक मैच होगा, जो भी टीम यह मैच जीतेगी, सीरीज उसके नाम हो जाएगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk