कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे अहमदाबाद में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है। अब जो भी तीसरा मुकाबला जीतेगी, वह सीरीज में बढ़त बना लेगी। इसके लिए टीमें जी-जान से जुटी हैं। विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया में कुछ बदलाव होंगे। खासतौर से प्लेइंग इलेवन में कुछ चेहरे अंदर आएंगे और कुछ बाहर जाएंगे।
राहुल और रोहित की अदला-बदली
भारत की प्लेइंग इलेवन में सबसे बड़ा बदलाव सलामी बल्लेबाजों का होगा। पहले दो मैचों के लिए रोहित शर्मा को रेस्ट दिया गया था। ऐसे में उनकी तीसरे मैच में वापसी तय है। हिटमैन के आने से टीम से बाहर कौन जाएगा, इस पर मैनेजमेंट को ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा। केएल राहुल दोनों मुकाबलों में फ्लाॅप रहे ऐसे में उनकी जगह रोहित को मिल सकती है। इशान किशन ने डेब्यू मैच में तूफानी पारी खेलकर अपनी जगह पक्की कर ली है।
गेंदबाजी में हो सकता है बदलाव
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 लाल मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा। हालांकि यहां की पिच उखड़ी नहीं है, बावजूद इसके गेंद टर्न होने वाली है। ऐसे में स्पिनर्स की भूमिका अहम हो जाएगी। युजवेंद्र चहल टीम इंडिया में शामिल हैं। विराट क्या एक और स्पिनर को टीम में रखेंगे, यह देखने वाला होगा।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, इशान किशन, विराट कोहली, रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार अौर युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
जेसन राॅय, जोस बटलर, डेविड मलान, जाॅनी बेयरेस्टो, इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, मोईन अली, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk