कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लाॅर्ड्स में खेला जा रहा है। गुरुवार को मैच का पहला दिन था। मेजबान कप्तान जो रूट ने टाॅस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। भारत ने इसका खूब फायदा उठाया और बैटिंग पिच पर पहले ही दिन 276 रन बना दिए। केएल राहुल 127 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। राहुल के अलावा रोहित शर्मा ने 83 रन की उपयोगी पारी खेली। अब दूसरे दिन टीम इंडिया बड़ा स्कोर खड़ा कर मेजबानों को दबाव में लेना चाहेंगे।
पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी
इंग्लैंड में भारतीय ओपनर्स की पिछले कुछ समय की यह सबसे बड़ी साझेदारी है। केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े। रोहित 83 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में हिटमैन ने 11 चौके और एक छक्का लगाया। हालांकि वह शतक से चूक गए, रोहित अगर शतक बना लेते तो भारत के बाहर उनकी यह पहली टेस्ट सेंचुरी होती। रोहित के जाने के बाद चेतेश्वर पुजारा बैटिंग करने आए मगर वह ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
विराट कोहली फिर चूके
भारतीय कप्तान विराट कोहली का लाॅर्ड्स में शतक या अर्धशतक न बनाने का शर्मनाक रिकाॅर्ड फिर बरकरार रहा। कप्तान कोहली 42 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि इस दौरान विराट ने 103 गेंदों का सामना किया और वह अच्छी लय में दिख रहे थे। मगर ओली राॅबिन्सन की गेंद पर वह जो रूट को कैच थमा बैठे। इसी के साथ लाॅर्ड्स मैदान में विराट फिर से बड़ी पारी खेलने से चूक गए।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk