कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लिश टीम के नाम रहा। मेहमान इंग्लैंड ने यह मुकाबला 227 रनों से जीत लिया। इसी के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली। भारत के लिए यह हार काफी चुभने वाली है क्योंकि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में कंगारुओं को हराकर आई थी मगर अपने घर में वह अंग्रेजों से हार गए। बता दें भारतीय जमीं पर विराट कोहली की बतौर कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ यह पहली टेस्ट हार है।
विराट को अजेय रिकाॅर्ड टूटा
घर पर इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट हार साल 2012 में आई थी। उस वक्त टीम इंडिया की कमान पूर्व भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी के हाथों में थी। तब भारत वो मैच 7 विकेट से हारा था। उसके बाद इंग्लिश टीम 2016 में भारत दौरे पर आई थी। तब उन्होंने पांच मैचों की सीरीज खेली थी जिसमें दो मुकाबले ड्रा रहे थे और तीन भारत ने जीते थे। ये जीत विराट कोहली की कप्तानी में आई थी। ऐसे में उनका घर पर अंग्रेजों के खिलाफ अजेय रिकाॅर्ड था जो आज टूट गया।
2021 में नहीं चखा जीत का स्वाद
विराट कोहली के लिए बतौर कप्तान यह साल क्रिकेट के सबसे बड़े फाॅर्मेट में कुछ खास नहीं रहा। विराट ने इस साल एक टेस्ट खेला और उन्हें हार मिली। हालांकि इससे पहले दिसंबर में पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था जहां विराट हार गए थे और उसके बाद वह पेटरनिटी लीव पर भारत वापस आ गए थे। बाद में टीम इंडिया वो सीरीज जीती मगर विराट टीम का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में वह विजेता टीम का हिस्सा नहीं बन पाए।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk