कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है। आज पहला मैच मोटेरा में खेला जाएगा। यह मैदान भारत के लिए अभी तक लकी रहा है। टेस्ट में दोनों मुकाबलों में भारत को जीत मिली। अब जंग टी-20 की है। इंग्लैंड के पास कई टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं। ऐसे में भारत को चुनौती मिलने वाली है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, भारत ने मोटेरा में एकमात्र टी-20 खेला है, वो भी 2012 में। पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में भारत को 11 रन से जीत मिली थी। यह भारत का मोटेरा में पहला और आखिरी टी-20 था।
हेड टू हेड रिकाॅर्ड
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टी-20 में बराबरी का मुकाबला रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल 14 टी-20 मैच खेले गए हैं और परिणाम बराबर रहा है। भारत ने जहां 7 मैच जीते हैं वहीं इंग्लैंड ने भी 7 मुकाबले अपने नाम किए हैं। आज का मुकाबला जो टीम जीतेगी, वह एक कदम आगे निकल जाएगी।
पिछले पांच में 4 भारत ने जीते
पिछले पांच मैचों का रिकाॅर्ड देखें तो भारत को चार मैचों में जीत मिली है। जीत का सिलसिला 2017 में शुरु हुआ था। पिछले चार सालों में भारत बनाम इंग्लैंड के पांच टी-20 हुए जिसमें सिर्फ एक बार साल 2018 में कार्डिफ में भारत को 5 विकेट से हार मिली। हालांकि दोनों के बीच आखिरी टी-20 जंग जुलाई 2018 में हुई थी जिसमें भारत 7 विकेट से जीता था।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk