कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज पहला मैच 23 मार्च को खेला जाएगा। भारतीय टीम के पास इस समय कई मैच विनर खिलाड़ी हैं। ऐसे में कप्तान कोहली के लिए अंतिम 11 खिलाड़ियों को चुनना मुश्किल हो जाएगा।
1. शिखर धवन
रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा, यह एक बड़ा सवाल है। हाल ही में दूसरे ओपनिंग स्पाॅट के लिए कई बल्लेबाजों का उपयोग किया गया है। मगर जब बात वनडे की हो तो रोहित-धवन की जोड़ी कमाल की रही है। यह सीरीज शिखर धवन के लिए एक लिटमस टेस्ट होगी। बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन टी 20 आई में कुछ खास नहीं कर सके। भारत की आखिरी एकदिवसीय सीरीज, जो नवंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई थी। धवन ने उसमें तीन मैचों में सिर्फ 120 रन बनाए थे। मगर टीम मैनेजमेंट धवन के पुराने रिकाॅर्ड को देखते हुए उन्हें हिटमैन के साथ एक मौका और दे सकती है।
2. रोहित शर्मा
"रो-हिट" फॉर्म में है और यह किसी भी विपक्ष के लिए अच्छी खबर नहीं है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने तीन T20I खेले और 91 रन बनाए, जिसमें अंतिम T20I में 64 रन की पारी शामिल है। वह चोट के कारण भारत की आखिरी एकदिवसीय सीरीज से चूक गए लेकिन इस फाॅर्मेट में रोहित सक बड़ा बल्लेबाज कोई नहीं।
Ind vs Eng 1st ODI Pitch Report: पुणे की पिच पर बनते हैं ताबड़तोड़ रन, मोर्गन को सता रहा टर्निंग पिचों का डर
3. विराट कोहली
कप्तान विराट कोहली अपनी पसंदीदा स्थिति में वापस आ जाएंगे, जो कि नंबर 3 है। उन्होंने आखिरी एकदिवसीय सीरीज में तीन मैचों में 173 रन बनाए थे और हाल ही में समाप्त हुई टी 20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों में 231 रन बनाकर से चार्ट में सबसे ऊपर रहे। चूंकि विराट इस समय जबरदस्त फाॅर्म में है। ऐसे में इंग्लैंड के लिए चेज मास्टर को रोकना बड़ी चुनौती होगी।
4. श्रेयस अय्यर
चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए भारत के पास दो नाम है। पहले श्रेयस अय्यर और दूसरे सूर्यकुमार यादव। अय्यर काफी वक्त से 50 ओवर फाॅर्मेट में भारत के लिए इस नंबर पर बैटिंग करते हुए रन बनाते आए हैं। ऐसे में उनकी अच्छी परफाॅर्मेंस को देखकर टीम मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को नजरअंदाज नहीं कर सकती। अब अय्यर चौथे नंबर पर खेलेंगे तो सूर्यकुमार को बाहर रहना पड़ सकता है।
Ind vs Eng 1st ODI Ground Record: पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को मिलती है 100 परसेंट जीत, यहां नहीं हारी टीम इंडिया
5. रिषभ पंत
विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की प्लेइंग इलेवन में जगह बनना तय है। चूंकि पिछले कुछ समय से इस युवा खिलाड़ी ने अपनी कीपिंग में काफी सुधार किया है और वह मैच विनर बनकर उभरे हैं।
6. हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या एक बार फिर से फुल टाइम गेंदबाजी करने के लिए वापस आ गए हैं, जिसका टीम को काफी समय से इंतजार था। वह ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में बल्ले से शानदार फॉर्म में थे। तीन मैचों में 210 रन बनाकर, सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाली सूची में तीसरे स्थान पर थे।
7. वाशिंगटन सुंदर
निचले क्रम के लिए क्रुणाल पांड्या को थोड़ी देर इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि तमिलनाडु के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर निचले मध्यक्रम में काफी विश्वसनीय रहे हैं। प्रेशर में सुंदर ने अच्छी बल्लेबाजी की है। इसके अलावा गेंदबाजी में भी काफी दमखम दिखाया है। ऐसे में सुंदर को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना मुश्किल है।
8. शार्दुल ठाकुर
अहमदाबाद में खेली गई टी 20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम में अपनी जगह बनाए रखने की संभावना है। थोड़ा महंगे होने के बावजूद ठाकुर विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बल्ले से भी ठाकुर बड़ी हिट लगाने में माहिर हैं। ऐसे में जरूरत पड़ने पर वह नीचे आकर कुछ रन बना सकते हैं।
India vs England 1st ODI Live streaming: कल खेला जाएगा पहला वनडे, फ्री में ऐसे देख सकते हैं मैच
9. भुवनेश्वर कुमार
उत्तर प्रदेश का यह गेंदबाज पहले चार टी -20 मुकाबलों में अच्छे आंकड़े के साथ लौटा लेकिन आखिरी गेम में बेहद प्रभावशाली थे। नई गेंद के साथ अपनी भूमिका के लिए जाने जाने वाले, भुवनेश्वर अहमदाबाद में फॉर्म में लौट आए। भुवी काफ किफायती गेंदबाज हैं। ऐसे में उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह बननी तय है।
10. युजवेंद्र चहल
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए टी-20 सीरीज कुछ खास नहीं गुजरी। चहल की काफी पिटाई हुई थी। मगर उनके अनुभव और कला को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट फिर से चहल पर भरोसा कर सकता है।
11. टी नटराजन
तेज गेंदबाज टी नटराजन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। नटराजन के अलावा प्रसिद्घ कृष्णा और मोहम्मद सिराज भी लाइन में लगे हुए हैं। कृष्णा को अभी डेब्यू करना बाकी है। सिराज और नटराजन दोनों ने एक-एक वनडे खेला है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk