लंदन (एएनआई / आईएएनएस)। Ind vs Aus WTC final 2023 Day 3 : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच लंदन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहा है। आज तीसरे दिन का मुकाबला होगा। वहीं दूसरे दिन भी आस्ट्रेलिया टीम का दबदबा रहा। ऑस्ट्रेलिया ने ऑल आउट होने तक 469 रनों का स्कोर भारत के सामने रखा है। वहीं बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने मैच के दूसरे दिन खत्म होने तक पहली पारी में 5 विकेट गंवाकर 151 रन बनाए हैं। पहली पारी में भारत की बैटिंग कुछ खास नहीं रही। खास बात तो यह है कि आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी विराट कोहली, शुभमन गिल और रोहित भी कुछ खास नहीं कर सके। टीम इंडिया को अब अजिंक्य रहाणे और श्रीकर भारत से काफी उम्मीद है। लंबे समय बाद टीम में लाैटे रहाणे इन दिनों फॉर्म में हैं। इसके बाद शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव जैसे खिलाड़ी ही कुछ कर सकते हैं। टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया से 318 रन पीछे है।
इस तरह जीत सकती है टीम इंडिया
वहीं भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 269 रन चाहिए। भारतीय टीम ने अब तक 151 रन बनाने के साथ 5 विकेट गवाए हैं। भारतीय टीम को अब भी फॉलोऑन आन से बचने के लिए 118 रन बनाने की जरूरत है। वहीं क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि भारतीय टीम में अगले शार्दुल टैगोर, उमेश यादव और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज प्लेयर हैं। अगर इनमें से कोई भी प्लेयर हाफ सेंचुरी जमाता है तो माना जा रहा है कि भारतीय टीम फॉलोऑन से बच सकती है। इसके साथ ही यह भी कहा कि जा रहा है कि भारतीय टीम के पास जीतने का मौका तभी होगा जब वह फॉलोऑन को छोड़कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 100 रन से ज्यादा की लीड नहीं लेने देगी। इसलिए आज तीसरे दिन का इंडिया व ऑस्ट्रेलिया के बीच का मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक हेागा।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk