कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में 244 रन पर सिमट गई। भारत को जल्दी आउट करने में कंगारु गेंदबाजों का अहम योगदान तो रहा, साथ ही मेजबानों ने फील्डिंग भी जबरदस्त की। ऐसी ही शानदार फील्डिंग का उदाहरण जोश हेजलवुड ने प्रस्तुत किया जिन्होंने हनुमा विहारी को रन आउट किया। हेजलवुड ने मिड ऑफ पर गेंद को रोकते हुए लेटे ही थ्रो मारा और गेंद सीधे स्टंप पर जा लगी। जब तक विहारी क्रीज तक पहुंचते विकेट की गिल्लियां उड़ चुकी थी।
हेजलवुड ने किया शानदार रन आउट
कप्तान अजिंक्य रहाणे के जाने के बाद विहारी बल्लेबाजी करने आए, लेकिन उन्होंने बहुत सावधानी के साथ बल्लेबाजी की। 37 गेंदों में उन्होंने सिर्फ चार रन बनाए थे। चूंकि विहारी गेंद ज्यादा खेल चुके थे और रन बन नहीं रहे थे। ऐसे में विहारी ने एक शाॅट मिड ऑफ की तरफ खेला और नाथन लियोन द्वारा फेंके गए पारी के 68 वें ओवर में एक सिंगल चुराने का फैसला किया। वहां हेजलवुड फील्डिंग कर रहे थे। इस कंगारु गेंदबाज ने डाइव लगाकर न सिर्फ गेंद रोकी बल्कि सटीक थ्रो भी मारा। क्रिकेट डॉट कॉम ऑस्ट्रेलिया ने इसका वीडियो भी टि्वटर पर पोस्ट किया।
Don't take on the Hoff! ⚡@hcltech | #AUSvIND pic.twitter.com/eXFpRPuKiJ
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 9, 2021
भारी कीमत चुकानी पड़ी
चेतेश्वर पुजारा पहले से ही एक छोर से धीमी गति से बल्लेबाजी कर रहे थे, विहारी भी काफी डिफेंसिव हो गए थे। इसने दोनों छोर से दबाव बढ़ा दिया जिससे अंततः उन्हें एक जोखिम भरा सिंगल लेने के लिए मजबूर होना पड़ा और उन्होंने इसके लिए एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। बता दें सिडनी टेस्ट में भारत की पहली पारी में तीन रन आउट हुए।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk