बेंगलुरु (पीटीआई)। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी के तहत स्पिन की अनुकूल पिचों पर ट्रेनिंग करने के लिये रविचंद्रन अश्विन के डुप्लीकेट 21 वर्षीय स्पिनर महेश पिठिया को अपने साथ जोड़ा है। ऑफ स्पिनर अश्विन ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में स्पिन से खतरे को देखते हुए मेहमान कंगारुओं ने टर्निंग पिचों का विकल्प चुना है और अश्विन की गेंदों का सामना करने के लिए पिठिया के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। चार टेस्ट मैचों की सीरीज नौ फरवरी से नागपुर में शुरू हो रही है।
स्पिन का कैसे करना है सामना
क्रिकेट.कॉम.एयू की एक रिपोर्ट में कहा गया है, "ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौर के लिए अश्विन के डुप्लीकेट को अपने साथ जोड़ा है। गुरुवार को बिना थके और लगभग पूरे दिन बिना ब्रेक के, पीठिया ने स्मिथ, मारनस लेबुस्चगने और ट्रैविस हेड को गेंदबाजी की।' दिलचस्प बात यह है कि पिठिया ने 11 साल की उम्र तक अश्विन को गेंदबाजी करते नहीं देखा था। गुजरात के जूनागढ़ में बड़े होने के कारण उनकी टीवी तक पहुंच नहीं थी और जब उन्होंने आखिरकार 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन को गेंदबाजी करते देखा, तो उन्होंने उन्हें अपना आदर्श मानना शुरू कर दिया। दिसंबर में बड़ौदा के लिए फस्ट क्लॉस में डेब्यू करने वाले इस युवा खिलाड़ी को सोशल मीडिया में उनकी फुटेज देखने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पास के अलूर में केएससीए ग्राउंड में चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए भेजा था।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk