कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई। पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट में मेजबान कंगारुओं ने भारत से जीत छीन ली। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहली पारी में शतक भी जड़ा, इसके बावजूद टीम इंडिया को जीत नहीं मिल पाई। ऑस्ट्रेलिया में विराट का टेस्ट इतिहास देखें तो कोहली ने यहां कुल छह टेस्ट शतक लगाए और इनमें एक भी बार भारत को जीत नहीं मिली।
पर्थ टेस्ट - 2018
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट पर्थ में खेला गया। इस टेस्ट में भारत को 146 रनों से करारी शिकस्त मिली। विराट कोहली ने इस मैच की पहली पारी में शानदार शतक लगाया। इस पारी में विराट ने 123 रन बनाए, हालांकि उनके यह रन टीम की जीत में काम न आ सके।
सिडनी टेस्ट - 2015
टीम इंडिया के 2014 दौरे का चौथा और आखिरी मैच जनवरी 2015 में सिडनी में खेला गया था। इस टेस्ट में भी विराट ने गजब की बल्लेबाजी की। पहली पारी में कोहली ने 147 रन की शानदार पारी खेली, हालांकि सेकेंड इनिंग में वह 46 रन ही बना सके और यह मैच ड्राॅ हो गया।
मेलबर्न टेस्ट - 2014
विराट की अगुआई में ही टीम इंडिया ने 2014 टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मेलबर्न में खेला था। इस टेस्ट में एक बार फिर विराट का जादू चला। भारतीय कप्तान ने पहली पारी में शानदार 169 रन की पारी खेली। हालांकि दूसरी पारी में वह अर्धशतक ही लगा पाए मगर उनकी यह साहसिक पारी टीम इंडिया के काम न आ सकी। भारत यह टेस्ट जीत तो नहीं पाया मगर ड्राॅ जरूर हो गया।
एडीलेड टेस्ट - 2014
साल 2014 में भारतीय टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गई थी। भारत यह सीरीज हार गया था। पहला टेस्ट एडीलेड में खेला गया जहां विराट कोहली ने जबरदस्त बैटिंग की। कोहली ने दोनों पारियों में शतक लगाया मगर वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। विराट के बल्ले से पहली पारी में जहां 115 रन निकले थे वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 141 रन बनाए। भारतीय कप्तान के इतने शानदार प्रदर्शन के बाद भारत 48 रन से यह मैच हार गया था।
एडीलेड टेस्ट - 2012
साल 2012 में भारतीय टीम वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गई थी। मेजबान कंगारुओं ने इस सीरीज में भारत का पूरी तरह से सफाया कर 4-0 से सीरीज अपने नाम की। चौथा टेस्ट एडीलेड में खेला गया था। इस मैच में पोंटिंग और क्लाॅर्क ने दोहरा शतक जड़कर मैच पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में कर दिया था। भारत की तरफ से विराट कोहली को छोड़ कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया। कोहली ने पहली पारी में 116 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया में यह उनका पहला टेस्ट शतक था, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। भारत यह मैच 298 रनों से हार गया था।
ऑस्ट्रेलिया में विराट के शतक
शतक | जगह | साल | परिणाम |
123 | पर्थ | 2018 | हार |
147 | सिडनी | 2015 | ड्राॅ |
169 | मेलबर्न | 2014 | ड्राॅ |
115, 141 | एडीलेड | 2014 | हार |
116 | एडीलेड | 2012 | हार |
2018 में इंडिया के बाहर आखिरी पारी में भारत नहीं जीत पाया एक भी टेस्ट
Ind vs Aus : इस वजह से पर्थ टेस्ट हार गया भारत
Cricket News inextlive from Cricket News Desk