कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 रविवार को हैदराबाद में खेला गया। इस मैच में भारत ने मेहमानों को करारी शिकस्त दी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। कंगारुओं ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 186 रन बनाए जवाब में भारत ने एक गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की इस जीत में बल्लेबाजों को बड़ा योगदान रहा जिन्होंने बड़ा स्कोर सफलतापूर्वक चेज कर लिया।
कंगारुओं ने बल्ले से दिखाया दम
पहले बैटिंग करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। पहले पाॅवरप्ले में कैमरन ग्रीन ने तेजी से रन बटोरे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 21 गेंदों में 52 रन बनाए जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल हैं। हालांकि उसके बाद के बल्लेबाज एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल सस्ते में पवेलियन लौटे। आखिर में टिम डेविड ने 54 रन की बेहद उपयोगी पारी खेलकर अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोरे और कंगारुओं ने निर्धारित 20 ओवर में 186 रन बनाए।
कोहली और यादव का चला बल्ला
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा। राहुल 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं रोहित शर्मा 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने मैच विनिंग पार्टनरशिप की। कोहली ने 63 रन बनाए तो यादव ने 69 रन की मैच विनिंग इनिंग खेली। आखिर में हार्दिक पांड्या ने 25 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk