कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज आखिरकार खत्म हुई। मंगलवार को भारत ने गाबा टेस्ट अपने नाम करते हुए सीरीज भी 2-1 से जीत ली। भारत के लिए यह जीत कई मायनों में अलग है। टीम इंडिया के पास न तो विराट कोहली जैसा बल्लेबाज था न ही अनुभवी पेस अटैक। इसके बावजूद भारतीय टीम ने हिम्मत न हारते हुए कंगारुओं को न सिर्फ उनके घर पर चुनौती दी। बल्कि खेल के हर विभाग में मेजबानों से बीस साबित हुए। आइए मिलते हैं गाबा में भारत को जीत दिलाने वाले पांच भारतीय हीरो से।
रिषभ पंत
गाबा टेस्ट काफी निर्णायक मैच था, जो भी टीम यह जीतती, सीरीज उसके नाम हो जाती। खैर मैच का परिणाम आ चुका है और जीत का सेहरा टीम इंडिया के सिर बंधा। गाबा में भारत को जीत दिलाने में सबसे बड़ा हाथ रिषभ पंत का रहा। पंत जिन्हें लापरवाह क्रिकेटर कहा जाता है उन्होंने जिम्मेदारी से चौथी पारी में बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे। भारत को 328 रन का सफल चेज दिलाकर पंत 89 रन पर नाबाद रहे। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया।
शुभमन गिल
युवा भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल की जितनी तारीफ की जाए, वह कम है। भारत को जब एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी तब गिल 91 रन बनाकर आउट हुए। वह अपने पहले टेस्ट शतक से 9 रन से चूक गए। गिल का शिकार नाथन लायन ने किया। लायन ने गिल को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाया। अपनी 91 रन की पारी में गिल ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा जो दिन की शुरुआत में ही 7 रन बनाकर आउट हो गए थे।
मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पिता के खोने की खबर मिलना फिर दर्शकों की तरफ से नस्लीय कमेंट सहन करना, सिराज के लिए यह दौरा काफी चुनौतीपूर्ण रहा। मगर तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए इस होनहार गेंदबाज ने अंत में साबित कर दिया कि वह भारतीय पेस अटैक का भविष्य हैं। टीम इंडिया में जब शमी, बुमराह और उमेश जैसे अनुभवी गेंदबाजों की कमी थी तब सिराज ने गाबा टेस्ट में आधी कंगारु टीम को अकेले ही पवेलियन भेज दिया। यह उनके टेस्ट करियर का पहला पांच विकेट है।
शार्दुल ठाकुर
भारत के सामने जब पारी की हार का दबाव बन रहा हो, तब ठाकुर जैसा ऑलराउंडर आता है टीम को भंवर से निकालता है। ठाकुर को वैसे तो उनकी गेंदबाजी के लिए जाना जाता है मगर गाबा में उन्होंने प्रेश्र में जो बैटिंग की, वह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई। ठाकुर ने उस पारी में बल्ले से कई कमाल के शाॅट लगाए। 115 गेंदों में शार्दुल 67 रन बनाकर आउट हुए जिसमें 9 चौके और दो छक्के शामिल हैं। हालांकि उन्हें उस पारी में वाशिंगटन सुंदर का साथ मिला जो गाबा में भारत की जीत के पांचवें हीरो हैं।
वाशिंगटन सुंदर
वाशिंगटन सुंदर का यह डेब्यू टेस्ट था और उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा योगदान दिया। पहली पारी में ठाकुर के साथ मिलकर सुंदर ने शतकीय साझेदारी की। सुंदर ने 144 गेंदों में 62 रन बनाए। इसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल है। वहीं गेंद से उन्होंने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में एक बल्लेबाज को पवेलियन भेजा।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk