कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच आज कोटला मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमें फिलहाल 2-2 की बराबरी पर हैं। आखिरी मैच जो टीम जीतेगी सीरीज भी उसके नाम रहेगी। वैसे भारत और ऑस्ट्रेलियाई फैंस को ये पांच मैचों की आखिरी वनडे सीरीज देखने को मिल रही है क्योंकि इसके बाद वनडे लीग की शुरुआत हो जाएगी। आईसीसी अगले साल से वनडे लीग का आगाज कर रहा है जो तीन साल तक चलेगी। इस दौरान सभी देश एक-दूसरे से तीन-तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे।
वनडे लीग में हिस्सा लेंगी 13 टीमें
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल मई 2020 से आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग की शुरुआत कर रहा है। ये वनडे लीग मार्च 2022 तक खेली जाएगी। इस लीग का आयोजन 2023 वर्ल्ड कप में क्वाॅलीफिकेशन के लिए किया जा रहा जिसमें आईसीसी के सभी सदस्य देशों सहित कुल 13 टीमें भाग लेंगी। जिसमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, जिंबाब्वे और नीदरलैंड शामिल हैं।
प्रत्येक टीम आठ टीमों के साथ खेलेगी सीरीज
वनडे लीग में शामिल प्रत्येक टीम चुनिंदा आठ टीमों के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। ये सीरीज तीन मैचों की होगी।
भारत को इनके साथ खेलना होगा मैच
टीम इंडिया इस वनडे लीग में श्रीलंका के खिलाफ जून 2020 में पहली वनडे सीरीज खेलेगी। इसके अलावा भारत को जिंबाब्वे, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना होगा।
पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेगा भारत
इस वनडे लीग में भले ही हर टीम को आठ टीमों के साथ खेलना हो मगर भारत बनाम पाकिस्तान के बीच कोई सीरीज नहीं रखी गई है।
भारत से जीत छीनने वाले एस्टन टर्नर IPL 2019 में खेलेंगे इस टीम से
Ind vs Aus 5वां वनडे : 21 सालों से कोटला में भारत से नहीं जीती ऑस्ट्रेलिया
Cricket News inextlive from Cricket News Desk