कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने सोमवार को अपने नाम एक और रिकाॅर्ड दर्ज कर लिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 6,000 रन पूरे किए, इस प्रकार यह उपलब्धि हासिल करने वाले 11 वें भारतीय बल्लेबाज बने। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के अंतिम दिन चौथी पारी के 76 वें ओवर में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ऑफ स्पिनर नाथन लियोन के खिलाफ एक चौका लगाया और खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अपने 6,000 रन पूरे किए।
सबसे तेज रन बनाने वाले छठे भारतीय
6,000 टेस्ट रन बनाने के लिए पुजारा ने 134 पारियां खेली। इसी के साथ वह सबसे तेज छह हजार टेस्ट रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए। पुजारा से आगे सुनील गावस्कर (117), विराट कोहली (119), सचिन तेंदुलकर (120), वीरेंद्र सहवाग (123) और राहुल द्रविड़ (125) का नाम आता है। यह नहीं इस लिस्ट में पुजारा ने अजहर और गांगुली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।
गांगुली, अजहर को छोड़ा पीछे
सबसे तेज छह हजार रन बनाने वालों में पुजारा वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन और गुंडपा विश्वनाथ से आगे हैं। पुजारा ने अब तक खेले गए 80 टेस्ट मैचों में 18 शतक और 27 अर्धशतक बनाए हैं। पुजारा को भारतीय क्रिकेट की 'नई दीवार' कहा जाता है।
2010 में किया था टेस्ट डेब्यू
पुजारा को टेस्ट क्रिकेट खेलते एक दशक हो गया। इस बल्लेबाज ने साल 2010 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया और साल दर साल बेहतर होते चले गए। पुजारा ने अपना पहला टेस्ट शतक चौथे ही मैच में लगा दिया था जब न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 159 रन की पारी खेली। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज टेस्ट में 47.85 की औसत से रन बना रहा है। अब तक वह 6030 रन अपने नाम कर चुके ।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk