कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को नागपुर में खेला गया। पहले तो बारिश के चलते मैच में काफी देरी हुई। आखिर में अंपायर्स ने मैदान सूखने के बाद मैच कराने का फैसला लिया और 8-8 ओवर का मैच खेला गया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 90 रन बनाए जवाब में भारत ने चार गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत दर्ज की।
कंगारुओं का चला बल्ला
आठ-आठ ओवर के मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। कंगारु बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ रन बनाए। एरोन फिंच ने 15 गेंदों में 31 रन बनाए वहीं मैथ्यू वेड ने 43 रन की इनिंग खेली। जिसके चलते मेहमानों न आठ ओवर में 90 रन बनाए।
रोहित का आया तूफान
91 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई। पहले ही ओवर में हिटमैन ने 20 रन लूट लिए। हालांकि बीच के ओवरों में केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली कुछ गेंदों के अंतराल पर पवेलियन लौटे जिससे भारत पर दबाव बना। मगर आखिर में दिनेश कार्तिक ने दो गेंदों में 10 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk