कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को नागपुर के जामथा स्टेडियम में खेला गया। भारत ने ये मैच आठ रन से अपने नाम किया। इसी के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त भी बना ली। वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया 500 मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। बता दें अभी तक सबसे ज्यादा वनडे जीत का रिकाॅर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम है।

दुनिया में किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा वनडे,भारत ने दर्ज की 500वीं जीत

हर बार ऑस्ट्रेलिया को मिली पटखनी

मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज हारकर टीम इंडिया ने वनडे में जबरदस्त वापसी की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हैदराबाद वनडे और फिर नागपुर वनडे में मात देकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। पहले मैच में भारत की जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया गया। सिर्फ भारतीय बल्लेबाजों ने ही नहीं गेंदबाजों ने भी अच्छी बाॅलिंग की। यही प्रदर्शन भारत ने नागपुर वनडे में दोहराया।  क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को नागपुर में कभी नहीं हराया है। इन दोनों के बीच अभी तक कुल चार वनडे मुकाबले खेले गए और हर बार जीत भारत को मिली।

सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाली टाॅप टीमें -

टीममैचजीतहार
ऑस्ट्रेलिया923558322
भारत963500 414
पाकिस्तान907479401
वेस्टइंडीज793390365
श्रीलंका832379411
साउथ अफ्रीका606374210
इंग्लैंड726362330
न्यूजीलैंड758342370

Ind vs Aus नागपुर वनडे : यहां हर ओवर में एक गेंद बाउंड्री पर पहुंचा देते हैं कोहली

Ind vs Aus 2nd ODI: नागपुर में जब धोनी उतरते हैं, तो गेंदबाजों को बहुत धोते हैं

Cricket News inextlive from Cricket News Desk