कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत मंगलवार से हो गई। पहला मुकाबला मंगलवार को मोहाली में खेला गया जहां की पिच बल्लेबाजों की मुफीद थी। भारतीय बल्लेबाजों ने जहां जमकर रन बनाए वहीं कंगारुओं ने भी आतिशी बल्लेबाजी की और मैच जीता। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 208 रन बनाए जवाब में मेहमानों ने चार गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
हार की सबसे बड़ी वजह
मोहाली में भारत की हार की सबसे बड़ी वजह भारतीय गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन रहा। 200 प्लस का लक्ष्य चेज करना आसान नहीं होता मगर भारतीय तेज गेंदबाजों ने खराब गेंदबाजी करके कंगारुओं को एक मौका दे दिया जिसका ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने खूब फायदा उठाया। भुवी और हर्षल पटेल ने मिलकर 100 रन लुटाए। भुवी ने जहां 52 रन खर्च किए वहीं पटेल ने 49 रन दिए। भुवी ने टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार 50 से ज्यादा रन लुटाए जो टीम इंडिया के लिए एक चिंता की बात है।
खराब कप्तानी भी ले डूबी
रोहित शर्मा एक बेहतरीन कप्तान हैं, इसमें किसी को शक नहीं। मगर मोहाली मैच में वह गेंदबाजों का सही से इस्तेमाल नहीं कर पाए। भुवनेश्वर कुमार से 19वां ओवर करवाना भारत के लिए पिछले मैचों में भी भारी पड़ा था। वही गलती रोहित ने फिर से दोहराई। 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने खूब रन लुटा दिए।
खराब फील्डिंग
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भारतीय फील्डिंग भी निम्न स्तर की रही। फील्डर्स ने दो कैच छोड़े वहीं एक बार कंगारु बल्लेबाज को तब जीवनदान दिया जब वह आउट था। डीआरएस का इस्तेमाल नहीं करने पर बैट्समैन नाॅटआउट रहा जो भारत पर भारी पड़ा।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk